लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज को नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड (A GRADE IN NAAC ) मिला है। बीते हुए 20 अक्टूबर को नैक (NAAC) ने दौरा किया था कि बुधवार की सुबह शिया पीजी कॉलेज को ए ग्रेड मिलने की जानकारी दी गई । इसके बाद कॉलेज में खुशी का माहौल छा गया सभी शिक्षक कर्मचारी बहुत ही खुश है । वहाँ के प्राचार्य (शबीहे रजा बाकरी) ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी ।
शिया पीजी कॉलेज का इतिहास – शिया पीजी कॉलेज की स्थापना 1919 में हुई थी । जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना 1920 में हुई थी । आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय को इसी साल नैक मूल्यांकन में ए प्लस मिला है । इसके बाद सभी कॉलेजों पर नैक मूल्यांकन लगाने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से आदेश आया है ।
कॉलेज को शोध में मिले कम अंक – शिया पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया है कि, नैक की ओर से जो हमें ए ग्रेड मिला है उसकी बहुत ही उपलब्धि है । हमने सभी चीजों में बेहतर काम किया है । वही शोध के क्षेत्र में हमसे कुछ कमी रह गई । जिसे हम अगली बार दूर करेंगे । हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आगे आने वाले नैक मूल्यांकन में हमारी सभी कमियां दूर हो जाए ।