महात्मा गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनका पूरा नाम मोहन दास करम चंद्र गांधी था जिन्हें लोग प्यार से बाबू के कर पुकारते थे। आज 30 जनवरी 2022 को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है।
महात्मा गांधी जी की पूर्ण तिथि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को पूरे देश में मनाई जाती है और उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की जाती है हम आपको बता दें कि महात्मा गांधी जी को नाथूराम गोडसे के द्वारा 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी आइए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण तथ्य-
जाने कैसे हुई महात्मा गांधी की हत्या
मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 की शाम को नई दिल्ली स्थित बिरला भवन में गोली मारकर की गई थी । वह रोज शाम वहां प्रार्थना किया करते थे। महात्मा गांधी जी जब एक रोज 30 जनवरी तारीख को शाम के समय संध्याकाल प्रार्थना करने के लिए भवन में जा रहे थे तभी उसी समय तत्काल नाथूराम गोडसे ने पहले उनके पैर छुए और फिर सामने से उन पर बैरेटा पिस्टल से तीन गोलियां दाग दी उस समय गांधी अपने अनुचरो से घिरे हुए थे।
हम आपको बता दें कि इस हत्या के बाद इस मुकदमे में नाथूराम गोडसे सहित आठ लोगों की हत्या की साजिश में आरोपी बनाया गया इन 8 लोगों में से तीन आरोपी दिगंबर ,विनायक दामोदर सावरकर , किस्तैया थे इनमें से दिगंबर के सरकारी गवाह बनने के कारण बरी कर दिया गया शंकर किस्तैया को उच्च न्यायालय में अपील करने पर माफ कर दिया गया एवं सावरकर के खिलाफ सबूत नहीं मिलने से अदालत ने उन्हें मुक्त कर दिया ।
अंत में बचे 5 अभियुक्तों में से तीन गोपाल गोडसे ,मदनलाल पाहवा, विष्णु रामकृष्ण करकरे को आजीवन कारावास हुआ था । नाथूराम गोडसे व नारायण आप्टे को फांसी की सजा दी गई।
न्यायालय में नाथूराम गोडसे द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जिस पिस्टल से गांधी जी की हत्या की गई थी वह उसने दिल्ली में एक शरणार्थी से खरीदी थी।
क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी जी की हत्या हुई थी इसीलिए 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के रूप में भारत में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।