आप सभी भक्तों को सावन के सोमवार का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। हम आपको बता दें कि इस बार सावन 58 दिनों का होगा।जिसमें सावन की कुल आठ सोमवार पड़ेंगे।
सावन इस बार 58 दिनों का होने के कारण शिव भक्तों को राज्याभिषेक और पूजन के लिए कुल 8 सोमवार मिलेंगे।ऐसा संयोग 19 वर्ष बाद अधिमास यानी एक माह बढ़ने से बना है। जबकि चतुर्मास यानी मलमास किस बार 4 माह के बजाय 5 माह का रहेगा।
मलमास 18 जुलाई से प्रारंभ होगा । इस बार अधिवास होने के कारण यह साल 12के बजाय 13 माह का होगा इसका कारण यह है कि पृथ्वी की घूर्णन गति इतनी कम होती है कि शायद आप को इसका अनुभव नहीं होता है क्योंकि पृथ्वी हमारी 23-1/2 डिग्री पर झुकी है। समय में परिवर्तन होने के कारण इस बार सभी व्रत और त्योहार भी आगे बढ़ जाएंगे। सावन भी इस बार चतुर्मास में पड़ने से आप शिव जी और विष्णु जी दोनों की पूजा कर सकते हैं जबकि चतुर्मास में सारे मांगलिक कार्य बंद रहेंगे।
क्या होता है अधिमास..
चतुर्मास में पड़ने वाले अधिमास का निर्माण भगवान विष्णु ने हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए किया था इस महीने में भगवान नरसिंह का अवतार हुआ था।
कब से शुरू होगा सावन?
इस इस साल सावन 4 जुलाई को शुरू होगा जो कि 30 अगस्त तक चलेगा। हम आपको बता दें कि पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा इसके बाद 17,24 31 जुलाई तथा 7, 14,21 व 28 अगस्त को सावन के सोमवार पड़ेंगे।