जैसा कि आपको पता है कि सावन की शुरुआत हो चुकी है।आज सावन का तीसरा सोमवार है। भोले की भक्ति में लीन श्रद्धालु सोमवार का व्रत रखते हैं।कहा जाता है कि इससे भगवान काफी खुश होते हैं। लेकिन आपको बता दें व्रत सिर्फ आपके श्रद्धा से ही नहीं बल्कि सेहत से भी जुड़ा है। जी हां जब आप व्रत रखते हैं तो आपके सेहत को बहुत फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में…
सावन का व्रत करने के फायदे
वैसे तो उपवास यानी व्रत भगवान के आशीर्वाद के लिए उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए रहा जाता है परंतु हम आपको बता दे कि भगवान के आशीर्वाद के साथ ही व्रत करने से अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। आईए जानते हैं कि किस प्रकार से व्रत में छिपा है अच्छे स्वास्थ्य का खजाना…
उपवास के फायदे जानिए
1.व्रत रखने से आपका शरीर काफी अच्छे से डिटॉक्सिफाई हो जाता है। दरअसल जब आप उपवास रखते हैं तो आप तरल पदार्थ ज्यादा लेते हैं। ऐसे में शरीर ठीक से डिटॉक्सिफाई होता है।पाचन से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती है और आपका मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्त हो जाता है।
2.व्रत से आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है। यह मुमकिन तब हो सकता है जब आप व्रत के दौरान लाइट और लिक्विड डाइट पर रहे। इससे आपको चर्बी घटाने में मदद मिल सकती है।
3.व्रत का प्रभाव मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर भी होता है। इससे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है चिंता तनाव और नींद जैसी परेशानी भी दूर होती है।
4.उपवास करने से स्किन को भी फायदा मिलता है। दरअसल जब आप उपवास करते हैं तो आप लिक्विड इंटेक्स ज्यादा करते हैं। ऐसे में आपका शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और कील मुहांसे की समस्या कम होती है। जिससे स्किन में नई चमक आती है और त्वचा खूबसूरत और चमकदार दिखने लगती है।