सीबीएसई ने 12 मई दिन शुक्रवार को कक्षा 10 का 12 का रिजल्ट जारी कर दिया है। दसवीं कक्षा के नतीजे में कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा है। दसवीं तथा बारहवीं कक्षा मे सर्वाधिक परसेंटेज प्राप्त करने वाले बच्चे बेंगलुरु तिरुवनंतपुरम से है।
हम आपको बता दे कि प्रतिशत के मामले मे शीर्ष पर रहे त्रिवेंद्रम रीजन में दसवीं के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 99.9% रहा। इसके बाद बेंगलुरु,चेन्नई,अजमेर में सर्वाधिक बच्चे पास हुए। इसके अलावा गुवाहाटी रीजन में 5 बच्चों का परसेंटेज सबसे न्यूनतम यानी 76.90% रहा है …
उत्तर प्रदेश में सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट के मामले में लखनऊ अपने रीजन में रहा। Topper बच्चो मे यहां की बेटी आरुषि चौहान ने सीबीएसई बोर्ड मे लखनऊ से टॉप किया है।
12वीं में यू पी मे इलाहाबाद( प्रयागराज) रीजन के 48 जिलों में के साथ लखनऊ ने 86.74% रिजल्ट से सीबीएसई मे टॉप पोजीशन मे अपनी जगह बनाई है।दसवीं में 95.07% रिजल्ट के साथ लखनऊ रीजन में दूसरे स्थान पर रहा जबकि जबकि दसवीं में पहली पोजीशन प्रयागराज को 95. 91 % के साथ मिली।
राष्ट्रीय स्तर पर दोनों कक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले कमी आई है।90.95% से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या घटी।इस साल दसवीं का रिजल्ट 93.12% रहा जबकि पिछले साल रिजल्ट 94.40 % था।