सार
आज का युग डिजिटल युग है, मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ डिजिटल डाटा भी अब हमारी जिंदगी का अनिवार्य हिस्सा बन गया है। आज के समय में हर करियर और कारोबार के लिए कंप्यूटर और डिजिटल लिटरेसी पहली जरूरत बन चुके हैं। इसलिए लोगों में बेसिक डिजिटल स्किल होना बहुत जरूरी है। इसके बिना जिंदगी अधूरी और हम अनपढ़ नजर आते हैं।
विस्तार
अगर हम रोजमर्रा की जिंदगी में नजर डालें तो चाहे अपने स्मार्टफोन पर क्लाउड सर्विस में फोटोज का बैकअप लेने हो या फिर कोई ब्लॉग लिखना, हर जगह इस स्किल की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप अपने कॉलेज टाइम में ही कुछ बेसिक डिजिटल स्किल्स जरुर सीख लें।
वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है मतलब जिसको टेक्निकल ज्ञान है वह अपने आप में अनुभवी और सक्षम है। यहां टेक्निकल ज्ञान कहने का मतलब यह है कि हमें कंप्यूटर से संबंधित जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। जैसे कंप्यूटर क्लाउडिंग, डाटा एनालिसिस, एक्सल ,पावरप्वाइंट आदि पर कंप्यूटर पर किसी भी तरीके से काम करने का एक बेहतरीन कौशल, जिसकी आज वर्तमान में बहुत अधिक आवश्यकता है।
एक सर्वे के अनुसार देश में कोरोना महामारी के बाद नौकरियों में बदलाव आए हैं। काफी प्रतिशत लोग बेरोजगार हो गए हैं जिसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि 95% भारतीय कामगारों को डिजिटल स्केल सीखने की जरूरत है। कंसलटिंग फर्म अल्फाबेट के इस सर्वे में यह बात सामने आई है कि देश को 2023 तक 2.70 करोड़ डिजिटल युवाओं की जरूरत है।
जरूरत है डिजिटल मार्केटिंग सीखने की
आज के वर्तमान समय में अधिकतर कंपनियों ने अपने बिजनेस डिजिटल माध्यम में कर दिया है । इसलिए अब जितने भी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है उन्हें डिजिटल स्किल आना जरूरी है। प्राइवेट गवर्नमेंट सेक्टर तथा सभी कंपनियों में डिजिटली नॉलेज रखने वाले कामगारों की डिमांड बढ़ती जा रही है।
मिलेगी एंटरप्रेन्योरशिप स्किल
आप जिस भी ब्रांड का नेतृत्व कर रहे हैं उसे बढ़ावा देने में आपके ज्ञान का उत्कृष्ट होना अति आवश्यक है यह सभी एक अच्छी उद्यमी के गुण होते हैं जो एक डिजिटल मार्केटर को भी सिखाए जाते हैं।
बिजनेस इंसाइडर प्राप्त करने के लिए भी डिजिटल ज्ञान होना है आवश्यक
डिजिटल मार्केटिंग सिर्फ एक ऐड कैंपेन बनाने और उसे लॉन्च करने तक सीमित ही नहीं है बल्कि क्या आपको और भी आगे तक ले जा सकता है डिजिटल मार्केटिंग में आपको कैंपेन की रिजल्ट पर भी काम करना होता है इसलिए यदि आप वर्तमान समय में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको डिजिटल स्किल्स कंप्यूटर मार्केटिंग आदि जरूर सीखना चाहिए।
मेहनत के साथ और रचनात्मकता है जरूरी
वर्तमान समय की मांग मात्र आपका कठोर या हार्ड वर्क ही नहीं है अपितु स्मार्ट वर्क करना भी उतना ही जरूरी है यदि आप हार्ड वर्क करते हैं परंतु स्मार्ट वर्क नहीं करते हैं तो आप इस क्षेत्र में पीछे रह जाएंगे जरूरत है आप को स्मार्ट वर्क करने की।
डिजिटल मार्केटिंग उन क्षेत्र में से एक है जहां आप अपने लक्ष्य को तय समय सीमा में अपने मेहनत और रचना रचनात्मकता के साथ पूरा कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इस कार्य की रूपरेखा का गहराई से ज्ञान और अनुभव देता है।
करियर शुरू करना होगा आसान
डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में किसी भी बैकग्राउंड का व्यक्ति अपना कैरियर बना सकता है इसे सीखने के लिए आपके पास कोई खास डिग्री होने की जरूरत नहीं है बस आपके पास सामान्य 12वीं या ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए इतनी शिक्षा प्राप्त करके भी आप डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बना सकते हैं और अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
आज वर्तमान युग में बच्चे को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान जरूर प्रदान करें यही उसके आगे बढ़ने का मार्ग तय करेगा और उसे एक अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकता है।
डिजिटल मार्केटिंग में बड़ी नौकरियों की लोकप्रियता
मार्केटिंग सेक्टर का डिजिटल मार्केटिंग एक सेगमेंट है जिसमें सोशल मीडिया, मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग ,ऑफलाइन मार्केटिंग आदि आते हैं ।इसमें आप अपने ग्राहक आयु वर्ग को चुनकर काम कर सकते हैं ।इस नौकरियों की अच्छी खासी लोकप्रियता बन गई है इसलिए आप डिजिटल स्किल का ज्ञान अवश्य प्राप्त करें। इससे आप कम उम्र में भी एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकते हैं तथा अपना इनकम सोर्स बना सकते हैं।
नौकरी जाने का डर नहीं
यदि आपको कंप्यूटर का डिजिटली ज्ञान है तो आपको अपने ज्ञान के बल पर अच्छा खासा वेतन प्राप्त हो सकता है। यहां तक की इस ज्ञान के आधार पर आपको नौकरी जाने का डर नहीं रहता है क्योंकि यदि आप के पास यह नॉलेज है तो आप कहीं पर भी काम कर सकते हैं।
जब सारी दुनिया में कोरेना के कारण लॉक डाउन लग गया था तब इंटरनेट के जरिए लोगों ने अपनी जरूरतें पूरी की। जिसमें डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर उभर कर सामने आया। हम आपको बता दें कि अगर आप डिजिटल मार्केटिंग पढ़ रहे हैं तो आपको निश्चिंत रहने की जरूरत है क्योंकि आने वाले वर्षों में इस सेक्टर पर कोई परेशानी नहीं आने वाली है। आपका ज्ञान आपको शिखर तक पहुंचा सकता है इसलिए आप डिजिटल स्किल जरूर सीखे।