प्रभु श्री राम के भक्ति और सेवा में प्रभु के भक्तों ने राम मंदिर में खुलकर दान किया। अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक मात्र 45 दिनों में एक करोड़ लोगों ने प्रभु रामलला के दर्शन किये जिसमे मंदिर में चढ़ावा व दान राशि समेत 50 करोड़ का दान मंदिर में आया।
Browsing: राम मंदिर अयोध्या
4.स्तंभों की कहानी: मंदिर में कुल 366 खंभे हैं, जिन पर देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियां बनी हैं। ये मूर्तियां शिव के अवतार, विष्णु के दशावतार, 64 योगिनियों और देवी सरस्वती के 12 अवतारों को दर्शाती हैं।
मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। यह मंदिर भारत-नेपाली वास्तुकला की शैली में बन रहा है। मंदिर 161 फीट ऊंचा, 380 फीट लंबा और 250 फीट चौड़ा होगा। इसमें तीन गुंबद होंगे, जो भगवान