नेल्सन मंडेला को दूसरा गांधी माना जाता है दक्षिण अफ्रीका को नस्लवाद की काली छाया से निकालकर लोकतंत्र की राह पर लाने वाले नेल्सन मंडेला का मानना था कि सही हक के लिए लड़ना चाहिए और अपने हक को कभी नहीं छोड़ना चाहिए पर दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन किए बिना ही उसे प्राप्त किया जाए तो ही वास सार्थक और सिद्ध होता है।