इस वर्ष 95वी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी मनाई गयी है। इस ऑस्कर में भारत ने फिल्म प्रोडक्शन में दो अवार्ड प्राप्त करके इतिहास रच दिया है। फिल्म RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सांग का अवार्ड प्राप्त किया है । इस फिल्म को बनाने में कुल 19 महीने लगे थे । गीतकार चंद्रबोस ने फिल्म के लिए २० गाने लिखे थे लेकिन २० में से केवल ‘नाटू-नाटू’ को ही फाइनल करके पसंद किया गया। यह गोल्डन ग्लोब प्राप्त करने वाला एशियन गाना भी है