अमेरिका की मेडिसिन कीज ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन विमेन सिंगल के फाइनल में पिछले वर्ष चैंपियन रही बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
आर्यना सबालेंका और इगा स्वेतक को दी शिकस्त…

ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता रही 29 वर्षीय इस मेडिसिन खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को हराया था, इससे पहले उन्होंने फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराया था। मेलबर्न पार्क में सेरेना विलियम्स के बाद शीर्ष दो रैंक वाली खिलाड़ियों को हराने वाली वह पहली अमेरिकी खिलाड़ी बन गई हैं। सेरेना ने यह कारनामा 2005 में किया। रैंकिंग में 14वें स्थान पर रहने वाली काबिल कीज को इस टूर्नामेंट में 19वीं वरीयता मिली थी। यूएस ओपन 2017 में विजेता होने के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंड फ़ाइनल है।
ट्रॉफी जीत कर मेडिसिन कीज हुई भावुक

अमेरिका के खिलाड़ी ने जीत दर्ज करते ही अपना चेहरा अपने हाथों से ढक लिया फिर हाथों के ऊपर उठकर जश्न मनाया । उन्होंने इसके बाद अपने पति और कोच और टीम के अन्य सदस्यों को गले लगाया । सबालेंका ने कीज को बधाई देने के बाद अपने टेबल के पास जाकर रैकेट को जोर से जमीन पर पटका और अपनी भावनाओं को छुपाने के लिए सफेद तौलिया से चेहरा छिपा लिया। कीज बहुत भावुक हो गई क्योंकि उनका यह एक बहुत बड़ा सपना था कि वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीते जो कि आज पूरा हो गया है । वह अपने 46 में ग्रैंड स्लैम में चैंपियन बनी।