रोचक आप भी करे ये काम AC जैसी ठंडी हवा देगा आपका कूलरBy Archana DwivediMay 19, 2024 कभी भी कूलर को कमरे के अंदर न रखें ऐसा करने से कमरे की हवा सर्कुलेट होती रहती है और कूलर से गर्म हवा ही निकलती है इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि कूलर को खुली खिड़की या दरवाजे पर ही रखें, जिससे वह बाहर की हवा को खींचकर कमरे को ठंडा कर सके।