UP ख़बर। यूपी सरकार ने लिया एक फैसला :उत्तर प्रदेश मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलकर अब भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर किया जाएगा।
जाने क्या है पूरी खबर
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार 6 जनवरी 2022 को इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी कि मां भारती के अमर सपूत देश के प्रथम सीनियर जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अब उत्तर प्रदेश जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल कर दिया गया है।
जनरल बिपिन रावत देश की पहले सीडीएस
जनरल बिपिन रावत को देश का पहला CDS मतलब Chief of Defense staff नियुक्त किया गया था। ये भारत सरकार के सबसे वरिष्ठ वर्दीधारी और त्रि सेवा प्रमुख एवं सैन्य सलाहकार थे । जनरल बिपिन रावत दिसंबर 2022 तक देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किए गए थे।
CDS कौन होता है?
सीडीएस भारत का चार star वाला अधिकारी होता है। सैन्य मामलों के विभाग की कमान संभालने के अलावा स्थाई अध्यक्ष चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी COSC का भी प्रभार संभालते हैं एवं त्रि सेवाओं के मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है यह तीनों सेना प्रमुखों से संबंधित सेवाओं से एवं सैन्य प्रशिक्षण से संबंधित मामले में भी उनको सलाह देने का प्रमुख काम करते है। सैन्य मामलों के विभाग और सेवाओं के लिए खरीद प्रशिक्षण देने का कार्य भी सीडीएस के अधिकार क्षेत्र में आता है।
जाने कैसे हुआ प्लेनक्रैश में जनरल बिपिन रावत का निधन
आपको बता दें कि बीते 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु में कन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में कुल 14 लोग शहीद हो गए थे जिसमे जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका एवं उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर आदि अन्य लोग भी शामिल थे। माना जा रहा है कि इस हादसे के पीछे मौसम खराबी एक कारण है हालाकि अभी रिपोर्ट pr सरकार का बयान आना बाकी है । इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शदीद जरनल विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम बदलकर शहीद जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल करने का निर्णय लिया। ऐसा करने का उद्देश्य लोगो को प्रेरणा देना और उनको प्रोत्साहित करना है ताकि वे भी देश की सेवा में आकर अपना सहयोग दे सके।