क्या है कन्या सुमंगला योजना
हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना से रूबरू कराने वाले हैं जो बालिकाओं को बहुत बड़ी उपलब्धि देने के लिए बनाई गई है। यह विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा और आगे की भविष्य के लिए सरकार ने शुरू की है। बेटी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सभी केंद्र और राज्य सरकारें नई -नई योजनाओं को लेकर आ रही है ,जिसमे से एक है कन्या सुमंगला योजना
कन्या सुमंगला योजना कब शुरू की गई?
कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के सांसद महिलाओं को भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं को उच्च स्तर तथा उनकी आगे की भविष्य को सुरक्षित करना भी है।
यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 1 अप्रैल 2019 को बालिकाओं के लिए प्रारंभ की गई थी
बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए ,आर्थिक रूप से उनकी मदद करने का उत्तर प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। तो आइए जानते हैं, किस प्रकार दी जा रही हैं 6 किस्ते आर्थिक रूप से उनकी मदद करने का उत्तर प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है।
तो आइए जानते हैं, किस प्रकार दी जा रही हैं कन्या सुमंगला योजना में 6 किस्ते
- प्रथम श्रेणी में उत्तर प्रदेश की जिन नवजात बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ है ऐसी बालिका को ₹2000 दिए जाते हैं।
- दूसरी श्रेणी में 1 साल के पूर्ण होने के बाद ₹1000 प्रदान किए जाते हैं
- तीसरी श्रेणी में कक्षा एक में प्रवेश लेने के बाद ₹2000 दिए जाते हैं।
- चौथी श्रेणी के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश लेने के बाद ₹2000 दिए जाते हैं।
- पांचवीं श्रेणी में बालिका के नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने के बाद ₹3000 की राशि प्रदान की जाती है।
- छठे और अंतिम श्रेणी इसमें बालिका के कक्षा 12वीं कक्षा पास करने के बाद स्नातक या 2 वर्ष या इससे अधिक अवधि का डिप्लोमा डिप्लोमा करने पर प्रवेश लेने के बाद की धनराशि प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े: जाने क्या है कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता एवं कैसे करें ऑनलाइन आवेदन