सबसे बड़ा रोग ,
क्या कहेंगे लोग।
इस समाज में लोगों को अपने लड़ाई लड़ने के लिए सबसे पहले मन से डर को खत्म करना होगा कि उनके मन का डर उनके ही समाज में पल रहा होता है वह अपनी बात तो कहना चाहते हैं परंतु डर के कारण अपनी बात नहीं कह पाते हैं डर की सबसे प्रमुख वजह है क्या कहेंगे लोग
– लोग क्या कहेंगे ‘ अधिकतर लोग इसकी परवाह करते हैं और अपनी समस्या पुलिस के पास लेकर नहीं जाते हैं और ना ही में शिकायत दर्ज कराते हैं क्योंकि उन्हें डर रहता है कि समाज में उनकी क्या इज्जत रह जाएगी । कई बार महिलाओ शोषण होने के बावजूद FIR दर्ज नहीं कराती हैं बच्चियां अपने स्कूलों में किसी भी तरह शोषित होने के बावजूद अपने परिवार या घर में भी यह बात किसी से नहीं कह पाती है इसके अलावा तक आर्थिक फ्रॉड की केस में भी लोग शांत होकर बैठ जाते हैं।
लोगों के मन में सबसे बड़ा डर समाज क्या होता है और वह सोचते हैं कि अगर मैंने ऐसा किया तो लोग क्या कहेंगे परंतु अब आपको यह सब छोड़ कर आगे बढ़ना होगा और अपनी लड़ाई लड़नी होगी समाज में अपने अधिकार का प्रयोग करना होगा तब जाकर आप स्वतंत्रतापूर्व जिंदगी जी सकते हैं।
क्या कहना है उत्तर प्रदेश पुलिस का
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि आप लोग कोई भी समस्या होने पर तुरंत एफ आई आर दर्ज कराइए यदि आप ऑफलाइन नहीं करा सकते हैं तब ऑनलाइन भी एफ आई आर दर्ज करा सकते हैं आप इस प्रकार की सुविधा भी कर दी गई है।
साथ ही मंगलवार को लोग के तंत्र से सवाल कार्यक्रम के दौरान एडीसी भी नॉर्थ अनिल कुमार यादव और एडीसीपी पूर्व अली अब्बास ने इस केस के जरिए रिपोर्टर सहयोगी को यह बताया कि हनीट्रैप के जरिए वसूली के केस में पीड़ित को क्या करना चाहिए।
दोनों अफसर ने बताया कि ऐसे कि इसमें लोग समाज में होने वाली बदनामी के डर से शिकायत नहीं दर्ज कराते हैं जालसाज इसी का फायदा उठाकर लोगों को ठगते हैं। लोग क्या कहेंगे इसका मन उनके इस कदम के मन में सदैव रहता है इधर से आप बाहर आए हैं और डर का सामना करें।
एडीसीपी पूर्व का कहना है कि आज का साइबर क्राइम में हनीट्रैप की वादा ज्यादा बढ़ गई है ऐसी घटनाओं के बारे में परिवार के बीच खुलकर बातचीत करनी चाहिए ताकि हिचक खत्म हो सके और हनी ट्रैप का शिकार होने वाले लोग सबसे पहले परिवार की फिक्र करते हैं और मामले को दबाए रखते हैं परिवार मे यदि लोग पढ़े लिखे और समझदार है , तो शिकायत दर्ज कराने में पीछे नहीं होते हैं और ना ही डरते हैं ।
क्या हुआ हनी ट्रैप का मामला
अभी हाल ही में तालकटोरा के रहने वाले बैंक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने मेड सर्विस के लिए गूगल पर सर्च किया इस दौरान एक वेबसाइट की जानकारी प्राप्त किया और उनसे कई नंबर से भी निकाले कुछ नंबरों पर उन्होंने एंट्री भी की कुछ देर बाद उनके पास कॉल करने वाली महिला ने उनके व्हाट्सएप पर लड़की का फोटो भेजा और उनसे फोन नंबर भी सेंड कर दिया और उनसे कहा कि वह मेड के लिए बात कर ले।
बैंक मैनेजर अजय कुमार श्रीवास्तव और उस लड़की के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और वह इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अब निजी हो गई थी इस दौरान लड़की ने कॉल कि वॉइस रिकॉर्डिंग कर ली उसके बाद रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने करने और प्रोफाइल को पोर्न साइट पर पोस्ट करने की धमकी देकर देने लगी और इससे हनीट्रैप के मामले में फंसा दिया । धोखे बाजो ने लड़की के मार्फत ब्लैकमेल कर उनसे 52 लाख रुपया ऐंठ लिए। अजय पहले तो शर्म के कारण चुप रहे लेकिन कुछ दिनों के पश्चात उन्होंने सोचा कि मुझे इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाहिए उनके f.i.r. करने के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया और जालसाजो को कोलकाता से गिरफ्तार किया ₹50 लाख बरामद किए जिसे उन्होंने अजय को वापस कर दिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस घोषणा: 24 घंटे के भीतर जरूर कराएं एफ आई आर
उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव कहती है कि यदि आपको कोई समस्या हो तो आप तुरंत FIR कराइए हमारे द्वारा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और इसके अलावा पुलिस ने कुछ इमरजेंसी नंबर भी दिए और आवश्यक बातों से अवगत कराया आइए जानते हैं क्या है आवश्यक जानकारी..
- ठगी होने के 24 घंटे के भीतर शिकायत की गई तो पैसे वापस मिल सकते हैं साथ ही पूरी मनी ट्रेल भी ट्रेस की जा सकती है इसलिए ऐसे मामलों में शिकायत सदैव 24 घंटे के अंदर ही कराएं
- केंद्र सरकार की यह हेल्पलाइन 24 * 7 खुली रहती है
- आर्थिक फ्रॉड होने पर ऐसे मामलों में 24 घंटे के भीतर आप या तो एफ आई आर दर्ज कराइए अन्यथा 1930 नंबर पर शिकायत भी कर सकते हैं ऐसे मामलों में यह एक हेल्पलाइन नंबर की तरह कार्य करेगा।
- आप ऐसे मामलों में cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- UPCOP ऐप पर जाकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
- इसके अलावा थाने चौकी साइबर क्राइम सेल,थाना में जाकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जिसपर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश पुलिस सरकार के द्वारा लोगों के लिए एवं महिलाओं के लिए कुछ मददगार हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिसके द्वारा वह अपनी शिकायत स्वतंत्रता पूर्वक दर्ज करा सकती हैं महिलाओं को दृढ़ संकल्प लेना चाहिए कि वह किसी से डरेंगे नहीं और डटकर उनका सामना करेंगी।
- वीमेन पावर लाइन 1090,
- महिला हेल्प लाइन नंबर 181,
- चिकित्सीय सहायता के लिए 108
- तथा पुलिस सहायता के लिए 112
- चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098
- मुख्यमंत्री सहायता हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि
- के बारे में भी जानकारी दी। थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र पर आने वाली महिलाओं की समस्या को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाता है। प्रत्येक थाने और कोतवाली में इस प्रकार की व्यवस्था रखी जाती है जिसे पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके और अन्य किसी प्रकार से भी शोषण के शिकार ना होना पड़े