उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election) की काउंटिंग लगातार जारी है और इसके रुझान सामने आ रहे हैं। चल रही खबरों के मुताबिक अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी(BJP) की सरकार बन सकती है हालांकि यह रुझान शुरुआती है लेकिन इन दोनों ने समाजवादी पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि राज्य में सरकार बनाने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी को एक बार फिर जनता ने नकार दिया।
हम आपको बता दें कि यदि यह खबर परिणाम के रूप में बदली तो राज्य में अखिलेश यादव की अगुवाई में यह समाजवादी पार्टी (SP)की चौथी हार होगी इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था उस वक्त अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।
अखिलेश यादव ने इस बार काशी में जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए जबकि इससे पहले उन्होंने अयोध्या में चुनावी रैली भी की थी इस रैली के जरिए उन्होंने हिंदू वोटर्स को संदेश देने की कोशिश की इन सब के बावजूद रुझान बता रहे हैं कि अखिलेश की यह क्वेश्चन नाकाम रहेंगे और बीजेपी की जीतने की ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही हैं।