Uttar Pradesh (UP) Chunav Result 2022 (यूपी चुनाव नतीजे 2022, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2022) LIVE UPDATES:
यूपी विधानसभा की सभी 403 सीटों के रुझान अब सामने हैं। रुझानों से साफ समाजवादी पार्टी की रणनीति बीजेपी के खिलाफ काम नहीं आई, वहीं बीएसपी को जिस तरह से प्रदर्शन करना चाहिए था वो भी नाकाम रही। यहां जानें यूपी विधानसभा चुनाव नतीजों का ताजा हाल
Uttar Pradesh में चल रहे चुनावी रुझानों के अनुसार बीजेपी एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत प्राप्त करती नजर आ रही है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की सीटों में इजाफा हुआ है लेकिन सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से वो काफी दूर रही है। वहीं बीएसपी और कांग्रेस की सीट संख्या 10 के अंदर सिमट गई है। अगर चुनावी रुझानों को गौर से देखें तो दलबदलुओं और बाहुबलियों को यूपी की जनता ने करारा जवाब दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन से साफ है कि किसान आंदोलन का बहुत बड़े नुकसान की भरपाई हुई है। इन सबके बीच शाम पांच बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।
सात चरणों में 403 सीटों पर संपन्न मतदान की प्रक्रिया के बाद सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे थे। यूपी का नतीजा जिस किसी भी दल के पक्ष में आए वो ऐतिहासिक ही होने वाला है क्योंकि अगर बीजेपी दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होती है तो 3 दशक के बाद कोई सरकार दोबारा रिपीट होगी। अगर बीजेपी की सरकार नहीं आती है तो कई मिथकों पर चर्चा का दौर शुरू हो जाएगा ।