उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा अब जल्द ही शुरू होने वाली है । यूपी बोर्ड की हाई- स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक होगी । माध्यमिक शिक्षा आयोग द्वारा यह सूचना दी गई है कि सभी परीक्षाएं 17 दिन में समाप्त हो जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है । हम आपको बता दें कि परीक्षाएं दो पारियों में संपन्न होंगी। कक्षा 10 की परीक्षा का समय सुबह 8:00 से 11:15 तक रहेगा जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 से 5:15 तक चलेगी । परीक्षा के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है क्योंकि अभी तक मात्र 3 घंटे में ही पूरा प्रश्न पत्र करना होता था जबकि अब 3 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड में इस बार 58.67 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 6.74 लाख ज्यादा है।
विद्यार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश….
- विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा अपने नोट्स रिवीजन पर फोकस करें।
- ठंड से बचाव करें और अपना ध्यान रखें क्योंकि परीक्षा के समय में विद्यार्थियों का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है ।यदि आप स्वस्थ नहीं होंगे तो बेहतर ढंग से प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।
- कुछ भी नया ना पढ़े,पुराना पढ़ा हुआ ही रिवीजन करें।
- आज सुबह या शाम जिस समय भी आपको अच्छे से पढ़ाई में मन लगे आप उसी टाइम पढ़ाई करें मैं शेड्यूल ना बनाएं।
- अपने सिलेबस का विश्लेषण करें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को हाइलाइट्स करके पढ़ें।
- सभी विषयों के लिए अलग-अलग नोटबुक रखें ताकि रिवीजन करने में आसानी हो और कोई भी कंफ्यूजन ना हो।
- मैथ्स के लिए, विशेष तौर पर फार्मूले अलग कॉपी में लिख ले जिन्हें समय-समय पर रिवीजन करते रहें इससे मैथ के पेपर में आपको क्वेश्चन सॉल्व करने में आसानी होगी।
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें तथा उनसे महत्वपूर्ण टॉपिक निकालकर उनका रिवीजन करें।
- महत्वपूर्ण टॉपिक वे होते हैं जो एग्जाम में कई बार पूछे गए होते हैं, उन पर फोकस करें।
- अपने टाइम टेबल बनाकर उसका पूर्ण रूप से पालन करें।
- विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य अपने शरीर दोनों का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इस समय ठंड ज्यादा है ध्यान न रखने पर आप बीमार भी हो सकते हैं।
- मन को तरोताजा रखने के लिए 25 से 30 मिनट के छोटे-छोटे अंतराल में अध्ययन करें। उसके बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक अवश्य ले।
- इंर्पोटेंट टॉपिक्स इन पॉइंट्स का फ्लैश कार्ड पर लिखकर अपने अध्ययन कक्ष में चिपकाए और उन्हें रिवीजन करते रहें।
विद्यार्थी क्या ना करें?
- विद्यार्थी देर रात तक अध्ययन ना करें, क्योंकि यदि आप पूरी तरह सक्रिय नहीं है और नींद आ रही है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा इसलिए कोशिश करें कि पढ़ाई दिन में करें और रात को पर्याप्त नींद ले।
- विद्यार्थी ध्यान केंद्रित करने के लिए फोन, गेम, सोशल मीडिया जैसे ध्यान भंग करने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें ताकि उनका पूरी तरीके से परीक्षा पढ़ाई पर केंद्रित हो सके।
- यदि आपको नींद आ रही है तो आप उस समय अपनी पुस्तक को बंद करके रख दें क्योंकि नींद में पढ़ाई करते हैं तो उसे आपको कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला, नींद आने पर आप थोड़ी देर का आराम कर ले ,उसके बाद उठकर सक्रिय रूप से पढ़ाई करें।
- स्वयं के साथ धोखा ना करें और पूरा मन लगाकर पढ़ाई करें।
- नकारात्मक लोगों से दूरी बनाकर रखें, इसके अलावा अच्छे दोस्तों का साथ पकड़े।