विश्व पर्यावरण दिवस 2024: आपको बता दे कि विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का फैसला 1972 में तय किया गया था । इसके बाद से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ।
क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस ?
पर्यावरण दिवस यानी कि वर्ल्ड एनवायरमेंट डे हर साल 5 जून को मनाया जाता है । इसे हम इसलिए बनाते हैं ताकि संसार में ज्यादा से ज्यादा लोग प्रकृति से जुड़ी समस्याओं को समझ सके और उसके प्रति अपना योगदान दे ।
पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया गया था , और उसका थीम क्या था ?
पहली बार Vishva paryavaran Divas 5 जून, 1974 को मनाया गया. इस समय विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी’ था ।
विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व ..
भारत के साथ समस्त विश्व में भी प्रदूषण फैलता चला जा रहा है । जिसकी वजह से हमारी पृथ्वी प्रदूषित हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग बीमार पड़ रहे । इसी वजह से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं जिससे कि हम अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक हो सके।
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का थीम ..
इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम :-
Land Restoration(भूमि पुनर्स्थापन), Desertification (मरुस्थलीकरण) and Drought Resilience (सूखा लचीलापन ) हैं।
जिसका नारा है “हमारी भूमि। हमारा भविष्य।”