सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार को तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । पल-पल उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और शुक्रवार की सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में उनका निधन हो गया।
विस्तार
आज शुक्रवार के दिन प्रातः काल के समय प्रधानमंत्री मोदी जी की मां पंचतत्व में विलीन हो गई । मोदी जी की मां की उम्र 100 वर्ष थी । उनकी मां हीराबेन की कुछ दिनों से तबीयत बहुत अधिक खराब थी। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मोदी जी उनसे मिलने उस अस्पताल भी पहुंचे थे परंतु आज शुक्रवार के दिन सुबह के समय उनका निधन हो गया जिसके बाद प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट कर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी।
कहते हैं ,जिसके सिर पर मां और पिता का आशीर्वाद होता है वह दुनिया का सबसे बड़ा राजा होता है। क्योंकि मां और पिता में पूरा संसार समाहित है यानी कि ईश्वर उसी में समाहित है। इसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं क्योंकि वर्तमान में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं। जिनके सिर पर उनकी मां का आशीर्वाद है।
जिनके आशीर्वाद के चलते आज वे देश के प्रधानमंत्री बने हैं। । इसी आशीर्वाद का वर्णन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित की है।आइए जानते हैं कि अपने ट्वीट में उन्होंने क्या कहा-
मोदी जी ने लिखा है कि इस शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम….मां मैं मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति के अनुभूति की है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा निष्काम कर्म योगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाज रहा है।
100 साल की थी हीराबा
मोदी की मां हीरा बा जून में 100 साल की हुई थी ।इनका जन्म 1923 में हुआ था और इनका निधन आज 30 जनवरी 2022 को हो गया है। हीराबा के 100वे जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी मां हीराबा का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां के पैर पखारे और गिफ्ट में उन्हें साल दी थी।
शोक में डूबा पूरा देश और परिवार
मोदी जी की मां के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूब गया और और हीरा बा का पूरा परिवार भावुक हो गया।
देश की सभी नेताओं और सांसदों ने भी उनके निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।