“सरस्वती महाभागे, विद्या कमल लोचने।
विद्या रुपए विशालाक्षी, विद्या देवी नमोस्तुते।।
मातृ भगवती करो कृपा, करो ह्रदय में वास।
मनोकामना सिद्धि करो, पूर्ण करो मेरी आज आस।।“
शारदी नवरात्रि और बसंत पंचमी का त्योहार संपूर्ण भारत में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इन दिनों देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है एवं तस्वीर दिन दशहरे मनाया जाता है शारदीय नवरात्रि के दिन होली का केक लगा दिए जाते हैं क्योंकि इसी दिन से बसंत पंचमी का प्रारंभ होता है बसंत पंचमी माता सरस्वती का एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है इस लेख में शारदीय नवरात्रि के बारे में एवं बसंत पंचमी से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए जा रहे हैं जिससे आपको शारदीय नवरात्रि के बारे में जानने का अवसर मिलेगा आइए जानते हैं क्या है शारदीय नवरात्रि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-
- शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन किस देवी की पूजा की जाती है ? सरस्वती
- शारदी नवरात्रि का चौथा दिन किस देवी को समर्पित है? महालक्ष्मी
- इनमें से कौन सी देवी नौ देवी का स्वरूप है ? सिद्धिदात्री एवं कात्यायनी माता
- नवरात्रि का नौवां दिन को कैसे मनाते हैं? इस दिन कन्या पूजन होता है, कन्याओं का वह कन्याओं को उपहार देकर विदा किया जाता है एवं माता स्वरूप कन्याओं को भोजन कराते हैं।
- शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन को किस नाम से जाना जाता है ? महानवमी
- भारत के किस राज्य में नवरात्रि का पर्व डांडिया खेल कर भी मनाते हैं ? गुजरात
- त्योहार की तिथियों को किस कैलेंडर के आधार पर निर्धारित करते हैं? चंद्र कैलेंडर
- नवरात्रि का पहला दिन किस देवी को समर्पित किया जाता है? देवी दुर्गा
- किस ऋतु में शारदीय नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है ? शरद ऋतु
- नवरात्रि उत्सव किस का प्रतिनिधित्व करता है? देवी अंबा
- बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है? ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को देवी सरस्वती माता विद्या की देवी की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
- बसंत पंचमी का त्यौहार कैसे मनाया जाता है? बसंत पंचमी के दिन विद्या देवी माता सरस्वती की मूर्ति स्थापित की जाती है शिक्षा संस्थानों में मां की पूजा की जाती है छात्रों को अंजलि देकर प्रार्थना करते हैं और उसके बाद कुछ खाते हैं पीते हैं बंगाल में इसी अंदाज में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है।
- बसंत पंचमी कौन से महीने में पडती है?
- बसंत पंचमी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का उत्सव मनाया जाता है
- बसंत पंचमी पर क्या दान करना चाहिए?
- बसंत पंचमी के दिन आपको मां सरस्वती की बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए मां सरस्वती सबकी मनोकामनाएं पूरी करें करें करती हैं एवं इस दिन सरस्वती माता की पूजा करने के बाद चावल का दान किसी जरूरतमंद को करना चाहिए मां शारदा की कृपा से शिक्षा में सफलता प्राप्त होती है।
- बसंत पंचमी को अन्य किस नाम से जानते हैं ? श्री पंचमी
- बसंत पंचमी किस देश में नहीं बनाई जाती है? पाकिस्तान
* बसंत पंचमी के दिन किसकी पूजा की जाती है? मां सरस्वती
* बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की निम्न में से किस रूप में पूजा की जाती है ? नृत्य व संगीत की देवी
* माता सरस्वती कौन सा वाद्य यंत्र प्रयोग करती है ? वीणा
* माता सरस्वती को और किस नाम से जाना जाता है वीणादायिनी व शारदे मां
* बसंत पंचमी त्योहार का किससे अप्रत्यक्ष संबंध है? डांडिया
* हिंदी साहित्य के किस महान कवि का जन्मदिन बसंत पंचमी के दिन मनाया जाता है ? सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
* बसंत पंचमी का त्यौहार किस माह की पंचम को मनाया जाता है ? माघ
* बसंत पंचमी का त्योहार हमारे द्वारा आम तौर पर प्रयोग किए जाने वाले पश्चिमी कैलेंडर के किस माह में आता है? जनवरी-फरवरी
* किस राजा को बसंत पंचमी के दिन बलिदान देने के लिए जाना जाता है? पृथ्वीराज चौहान
* बसंत पंचमी पर 40 दिन तक लगातार प्रीतिभोज रखने की परंपरा किस राजा के शासनकाल में थी? राजा भोज देव पवार