देश और दुनिया भर में डिस्को किंग के नाम से जाने जाने वाले हर दिल अजीज मशहूर संगीतकार हमें गायक बप्पी लहरी ने जब दुनिया को अलविदा कहा तो उनके चाहने वाले के उठे याद आ रहा है तेरा प्यार। फिल्म जगत ही नहीं बल्कि राजनीतिक खेल और तमाम क्षेत्र के दिग्गजों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
देश देश में सोना आभूषण तो सभी पहनते हैं परंतु गोल्डमैन के नाम से तो कोई एक ही व्यक्ति जाना जाता है और वही बप्पी दा
सोने के जेवर की बगैर बप्पी दा की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्हें हमेशा सोने की गहनों के साथ चमचमाते देखा गया है। सोने की प्रति उनका यह आकर्षण प्रशंसकों के लिए हमेशा कोहतूल का विषय रहा। सोशल मीडिया के अनुसार उनके पास 22 करोड़ की संपत्ति है इनमें से अधिकांश सोने की गणपति की मूर्ति, ब्रेसलेट, काफलिंग, सोने की अंगूठियां आदि है।
सोना पहनने का कारण
बप्पी दा ज्योतिषी विद्या में अधिक भरोसा करते थे अपने सोना पहनने के कारण बताते हुए कहते हैं कि मुझे ज्योतिषी विद्या में विश्वास है यही कारण है कि मैं सोना पहनता हूं। लोग इसका संबंध उनके ज्योतिषी विद्या से इस प्रकार जोड़ते हैं कि बप्पी दा की राशि धनु थी इस राशि वालों के लिए सोना हमेशा लकी और फलदाई होता है । ऐसा भी माना जाता है कि उनकी मां ने बताया था कि सोना उनके लिए बहुत लकी है इसलिए वह मां का आशीर्वाद मानते रहे और हमेशा सोने में निवेश करते रहे । ओल्ड मैन की उपाधि पाने वाले बप्पी दा कई बार अपने गोल्ड प्रेम के कारण उपहास का पात्र भी बने
मगर फिर धीरे-धीरे ही है उनके व्यक्तित्व का अहम हिस्सा बन गया उनकी पहचान बन गई जिसके कारण उन्हें गोल्डमैन नाम से जाना जाने लगा जख्मी गाने की सफलता पर उन्हें उनकी मां ने सोने की चेन दी थी उसका नाम उन्होंने हरे कृष्णा रखा।
ऐसा भी कहा जाता है कि धनतेरस पर बप्पी दा सोना जरूर खरीदते थे सोने के जेवर की तरह गॉगल्स भी उनकी पहचान में शामिल था अर्थात भी खाली रंग का चश्मा पहनना पसंद करते थे इसकी प्रेरणा उन्हें हॉलीवुड के एल्विस पेसली से मिली थी
लोगों के बीच मशहूर थे बप्पी दा के गाने
हर गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देने वाले बप्पी दा का क्रेज तो वैसे हर वर्ग में है लेकिन युवाओं के बीच उनके गानों की एक अलग ही डिमांड है। कोई पार्टी चल रही है तो बप्पी दा का गाना न बजे ऐसा मुमकिन ही नहीं। बप्पी दा के गानों के बिना पार्टियां अधूरी होती है।
बप्पी लहरी की प्रमुख गाने
- तम्मा तम्मा
- चलते चलते
- याद आ रहा है तेरा प्यार
- तूने मारी एंट्री
- दिल था अकेला अकेला
- चलना है तेरा काम आदि