संविधान सभा द्वारा अपने विभिन्न कार्यों को संपादित करने हेतु अनेक समितियों का गठन किया गया जिसमें से प्रमुख समितियों का विवरण हम पहले दे चुके हैं आज हम आपसे बात करने वाले हैं प्रारूप समिति में शामिल सदस्यों की संख्या के बारे में तो आइए जानते हैं
प्रारूप समिति में अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर समेत कुल 7 सदस्य शामिल थे जिनका संविधान निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है।
प्रारूप समिति के सदस्य
प्रारूप समिति में शामिल 7 सदस्य इस प्रकार से हैं
2.एन गोपाल स्वामी आयंगर
1.डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
3.अल्लादी कृष्णस्वामी अयंगर
4.के एम मुंशी
5.मोहम्मद सादुल्ला
6.बीएल मित्र ( बाद में एन माधव राय)
7.डीपी खेतानी ( बाद में टी टी कृष्णामचारी)
यह भी पढ़े:जाने कौन सी है वह महत्वपूर्ण समितियां? जिनके सहयोग से पड़ी संविधान निर्माण की नींव : जानना है जरूरी…https://indiamitra.com/india/know-which-
हम आपको बता दें बाद में इनमें से बीएल मित्र के स्थान पर एंड माधवराव तथा डीपी खेतानी कि वर्ष 1948 में मृत्यु हो जाने पर टीटी कृष्णमाचारी को इस समिति के शामिल किया गया
तदर्थ झंडा समिति का गठन संविधान निर्मात्री परिषद ने 23 जून 1947 को किया
जिसके अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे तथा इसमें कुछ अन्य सदस्य भी शामिल थे जिनका विवरण इस प्रकार से
- अबुल कलाम आजाद
- सरोजनी नायडू
- राजगोपालाचारी
- के एम मुंशी
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
यह भी पढ़े:क्या आप जानते हैं? भारत का क्या है: लघु संविधान(MiniConsititution)what-do-you-know-what-is-mini-constitution