सार
राज्य उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण कार्ड जारी करने जा रहा है। जो प्रदेश के सभी परिवारों के लिए होगा। उत्तर प्रदेश में परिवार कल्याण कार्ड के अंतर्गत प्रदेश में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है और इससे सभी परिवार के लोगों को मदद भी मिल सकेगी।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेशवासियों को एक नई सौगात देते हुए योजना प्रारंभ की जा रही है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी वंचित वर्गों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
उद्देश्य
उत्तर प्रदेश राज्य की परिवार कल्याणकारी योजना का प्रमुख उद्देश्य उत्तर प्रदेश के हर परिवार को एक पहचान पत्र प्रदान करना है और प्राप्त डाटा के आधार पर विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ परिवार के हर सदस्य तक पहुंचाया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति से वंचित ना हो । इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं से सभी को अवगत कराना है, जिससे भी जागरूक हो सके और उनका लाभ उठा सकें
इस कार्ड को राशन कार्ड के डाटा के सहायता से तैयार किया जाएगा । इसकी मदद से इस इस प्रक्रिया को सरल बनाया जायेगा एवं इससे सभी सरकारी योजनाओं के एकीकृत किया जा सकेगा ।राज्य सरकार के इस कार्ड योजना के माध्यम से प्रदेश के समस्त नागरिकों ( बच्चे, महिलाएं, वयस्क, वृद्ध) ही क्यों ना हो सभी के जीवन स्तर में वृद्धि लाई जा सकेगी।
किन लोगों को और कैसे मिलेगा इसका लाभ?
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ कौन से लोग उठा सकेंगे और कैसे मिलेगा इस योजना के द्वारा लाभ आइए जानते हैं
- इसके माध्यम से प्रदेश के हर नागरिक का समस्त डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो सकेगा जिससे सरकार सभी नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगी।
- उत्तर प्रदेश के हर परिवार को दिया जाएगा इसका लाभ।
- सरकार इस कार्ड के मदद से राज्य के हर नागरिक को राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से जुड़ पाएगी।
- सरकार के द्वारा दिए गए परिवार कल्याण कार्ड में 12 अंकों के यूनिक कार्ड की मदद से प्रदेश के समस्त नागरिकों विकास के नागरिकों को विकास की मुख्यधारा में लाया जा सकेगा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सकेगा
- इसकी मदद से राज्य सरकार उन परिवारों के सदस्यों की पहचान भी कर सकेगी जो अभी तक रोजगार से वंचित रह गए हैं
- इस कार्ड की मदद से किसी भी योजना के पात्र और अपात्र आवेदकों का भी पता आसानी से लगाया जा सकेगा
- यूपी परिवार कल्याण कार्ड की मदद से निकट भविष्य में आने वाली कल्याणकारी योजना को सुचारु रुप से लागू करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: कैसे करें उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण योजना में आवेदन जाने इसके बारे में