केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा तैयार उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग जारी की है।इसमें देश के टॉप 10 संस्थानों को चुना गया है जिसमें से 7 आईआईटी संस्थान है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल NIRF रैंकिंग जारी करता है। यह रैंकिंग अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से बनाई जाती है।इसका फुल फॉर्म नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ( National institutional ranking framework ) है।
हम आपको बता दें कि आईआईटी मद्रास ने इंडिया रैंकिंग 2023 में लगातार पांचवे साल सिर्फ पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। विगत वर्षों की तरह इस बार भी IITमद्रास का प्रथम स्थान है उसके बाद IISCबेंगलुरु है। आईआईटी दिल्ली ने रैंकिंग सुधारकर चौथे से तीसरे स्थान हासिल किया है। इसके बाद IIT बॉम्बे तथा आईटी कानपुर का स्थान दिया गया।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू इस रैंकिंग में 10वें स्थान पर रहा बिजनेस स्कूलों में IIMअहमदाबाद ने टॉप किया।
विश्वविद्यालय कैटेगरी में कौन रहा टॉप पर?
विश्वविद्यालय (University ) कैटेगरी में IISC बेंगलुरु में प्रथम स्थान, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU)ने दूसरा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी श्रेणी में चौथे नंबर पर जाधवपुर विश्वविद्यालय और पांचवें नंबर बनारस विश्वविद्यालय बीएचयू (BHU) रहा। जेएनयू छठे साल लगातार 2017 से यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काम कर रहा है।
कैसे दी जाती है रैंकिंग?
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) किरण की अलग-अलग पैरामीटर्स बताई होती है … इसका कोई एक नियम नहीं है। आइए जानते हैं किस आधार पर दी जाती हैँ यूनिवर्सिटीज को रैंकिंग –
- टीचिंग,
- लर्निंग एंड रिसोर्सेस
- रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज ग्रेजुएशन
- आउटकम और आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी
- और परसेप्सनस के आधार पर संस्थानों को पॉइंट दिए जाते हैं।
लखनऊ के संस्थानों को जाने प्रदर्शन…
ओवरऑल रैंकिंग सूची
* बीबीएयू- 69वीं रैंकिंग
* केजीएमयू -77वीं रैंकिंग
यूनिवर्सिटी रैंकिंग सूची
* बीबीएयू- 42वीं रैंकिंग
* केजीएमयू-45वीं रैंकिंग
लॉ रैंकिंग
* बीबीएयू लखनऊ -10वीं
* आर एम एल एन एल यू (RMLNLU) – 21वीं
मेडिकल रैंकिंग
* पीजीआई -7वीं
* केजीएमयू -12वीं
मैनेजमेंट रैंकिंग
* आईआईएम लखनऊ- 6वीं रैंक
* बीबीएयू-78वीं
जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट -92वीं