इन दिनों गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए चुनावी सरगर्मी के बीच मौसम की गर्मी भारी पड़ रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में अगले तीन दिनों तक आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में गर्म हवाएं चलेंगी।
इन जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें आंधी तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है यानी उनका सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है ऐसे वे सावधान हो जाए। ये जिलों मे बलिया, आजमगढ़, मऊ,देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा
वाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर,बस्ती,संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती,अम्बेडकर नगर, अमेठी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले शामिल है।
इन दिनों इतना रहा आज अधिकतम तापमान
प्रदेश का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोनों ही तापमान अपने सामान्य डिग्री सेल्सियस से पांच से छह डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। ऐसे में हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर गर्मी से कब राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में तीन दिनों तक आंधी तूफान के साथ मौसम की फुहार पड़ने की संभावना जताई है। जिससे पूर्वी यूपी में गर्मी से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन पश्चिमी यूपी में मौसम का तेवर बरकरार रहेगा। पूर्वी यूपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आज से 3 दिनों तक आंधी तूफान बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। भौगोलिक जानकारी के अनुसार मानसून का आगमन 1 जून को हो जाता है। इस बार मानसून कुछ पहले आने की संभावना हो सकती है मानसून सबसे पहले केरल के तट पर पहुंचता है।
बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहा।