बालों को हेल्दी रखने के लिए बालों की केयर करना भी बहुत जरूरी है. लंबे, घने, चमकदार बाल न सिर्फ आपकी सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि आपकी सेहत को भी बताते हैं क्योंकि आपकी डाइट का सीधा असर आपकी स्किन और बालों पर पड़ता है लेकिन सिर्फ डाइट बालों के लिए काफी नहीं है बालों की हेल्थ के लिए आपको नियमित अपने बालों की देखभाल करने की आवश्यकता है । प्याज के इस्तेमाल से भी बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाया जा सकता है।
आईए जानते हैं बालों को लंबा बनाने के लिए कैसे करें प्याज का इस्तेमाल…
1.प्याज और ऑलिव ऑयल-
प्याज के रस के साथ ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इसके लिए आपको प्याज के रस में ऑलिव ऑयल को मिलाना है और बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाना है।इससे आपके बाल लंबे और चमकदार बन सकते हैं।
2.प्याज और नारियल तेल-
प्याज के रस को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाने से बाल लंबे, घने और चमकदार बन सकते हैं।नारियल तेल को स्किन और बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
3.प्याज का रस और आंवला
प्याज के रस में आंवला जूस मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप प्याज के रस में आंवला जूस डालें। अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।