जाने क्या है एसबीआई की नई स्कीम
SBI इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए 5 लाख रुपये तक के तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन पर कोई सेवा शुल्क नहीं लेगा।
भारतीय स्टेट बैंक ने 4 जनवरी, 2022 को ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त IMPS ऑनलाइन लेनदेन की सीमा को पहले के 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का फैसला किया।
SBI बैंक का गठन
भारतीय स्टेट बैंक भारत की सबसे बड़ी विश्वसनीय एवं पुरानी बैंक है । 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदल कर SBI कर दिया गया था । तब से हर साल 1 जुलाई को एसबीआई की देश-विदेश शाखाओं में बैंक की स्थापना दिवस मनाया जाता है SBI का पूरा नाम state bank of india हैं। एसबीआई बैंक एक ऐसा बैंक के जिसके देश विदेश में अनेकों शाखाएं हैं।
वर्तमान में एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार खारा है और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है
क्या है ? IMPS जाने इसके बारे
IMPS का फुल फॉर्म Immidiate payment service है और इसे हम हिंदी में तत्काल भुगतान सेवा कह सकते हैं। यह एक ऐसी बैंकिंग प्रणाली है जिसके तहत आप रियल टाइम में पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं।
आइएमपीएस को सबसे पहले 2010 में प्रयोग में लाया गया था । NEFT और RTGS के बाद ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर के लिए इसका प्रयोग भी किया जाने लगा। इस सर्विस के द्वारा आप 24 घंटे में कभी भी मोबाइल फोन ,इंटरनेट ,एटीएम के जरिए किसी भी बैंक में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं