लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे का सबसे बड़ा संदेश यह है कि देशभर में एक बार फिर से गठबंधन राजनीति का दौर लौटा । नरेंद्र मोदी को इस तीसरे टर्म में सहयोगी पर निर्भर रहना होगा । साल 2001 में गुजरात में बतौर सीएम पहली बार कोई पद संभालने के बाद मोदी पहली बार गठबंधन सरकार की अगुवाई करेंगे ।
कांग्रेस जिंदा है :-
2014 में मोदी की अगुवाई में बीजेपी जब सत्ता में आई तो “कांग्रेस मुक्त भारत” का नारा दिया गया । कई वर्षों तक वह हकीकत होता भी दिखाई दिया । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कांग्रेस ने बद से बदतर दौर देखा । किंतु इस बार कांग्रेस ने संदेश दिया कि वह जिंदा है , कांग्रेस ने 99 सीट जीतकर कहीं ना कहीं तमाम अनुमानों को चौंका दिया ।
बीजेपी हुई डाउन, किंतु आउट नहीं:-
बीजेपी चुनाव में अपने दम पर बहुमत पाने में नाकाम रहे लेकिन इसने बहुत बड़े अंतर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर संदेश दिया कि देश की राजनीति की मुख्य धारा की अगुवा यही है और कोई भी नहीं । यह उड़ीसा में पहली बार सरकार बनाने जा रही है । आंध्र प्रदेश में भी पार्टी सत्ता में आ रही है। केरल में खुला खाता । लेकिन हिंदी पट्टी में जो भाजपा अजय लग रही थी वह अचानक कमजोर दिखाई दी ।
मंडल युग की वापसी :-
कहीं ना कहीं जाती फैक्टर वर्षों बाद प्रभावित होता दिख साल 2014 के बाद से हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के रथ पर सवार बीजेपी ने कहीं ना कहीं इस फैक्टर को पीछे छोड़ दिया था । लेकिन इस चुनाव में दलित , ओबीसी के बीच विपक्ष ने नई सोशल इंजीनियरिंग आजमाई जो सफल रही । कहीं ना कहीं युवाओं ने भी संदेश दिया किया उनके लिए रोजगार बड़ा मुद्दा है ।
आठ बड़े चेहरे जिन्होंने हासिल की जीत
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने कुछ राज्यों में कम सीटें प्राप्त की परंतु अंततः भाजपा विजय रही जबकि कांग्रेस हार्ट हुए भी कुछ राज्य में उसने जीत हासिल की। विशेषताओं पर यदि हम बात करें तो उत्तर प्रदेश मे बीजेपी हार गई जबकि कांग्रेस की विजय हुई। अभी जानते हैं कि क्या है अंतिम नतीजे –
चुनाव के नतीजे :-
NDA -: 291 (-52)
I.N.D.I.A :– 234 (+107)
भारतवर्ष में जवाहरलाल नेहरू के बाद सबसे अधिक लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का कीर्तिमान नरेंद्र मोदी ने प्राप्त कर लिया है । लोकसभा चुनाव के नतीजे 2024 के अनुसार एनडीए पार्टी ने जीत हासिल की। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 सालों के लिए प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन वर्ष 2014 में हुआ था क्योंकि 2014 में बीजेपी सरकार बनी थी और 2024 में भी बीजेपी ने जीत हासिल की है।