इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त यानी कल मनाया जाएगा. ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। पंचांग के मुताबिक, भद्रा 8 अगस्त यानी आज दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू हो जाएगी और इसका समापन 9 अगस्त अर्धरात्रि 1 बजकर 52 मिनट पर होगा। इसी के बाद राखी बांधने के मुहूर्त की भी शुरुआत होगी।
प्रत्येक वर्ष और रक्षाबंधन के दिन भद्रा लग जाती है जिसकी वजह से बहनों को राखी बांधने में थोड़ी समस्या आती है क्योंकि कहते हैं कि भद्रा काल में भाइयों की कलाई में राखी नहीं बांधनी चाहिए परंतु इस वर्ष इस प्रकार का कोई भी संयोग नहीं बन रहा है जिसकी वजह से आप निश्चिंत होकर राखी बांध सकते हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो, इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहेगा और रक्षाबंधन पर भद्रा न लगने का संयोग पूरे 4 साल बाद बन रहा है. तो चलिए जानते हैं कि क्या रहने वाला है रक्षाबंधन पर भद्रा का समय और राखी बांधने का मुहूर्त।
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का त्योहार सुबह से लेकर रात तक कभी भी मनाया जा सकता है। जब भी आपको मौका मिले, आप भाई-बहन के रिश्ते की इस खूबसूरत परंपरा को निभा सकते हैं. लेकिन जो लोग चाहते हैं कि राखी पूरी तरह से शुभ और पूर्णिमा के समय पर बंधे, वे 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं. इससे पूर्णिमा की कृपा और भी बनी रहेगी।
कैसे मनाएं रक्षाबंधन (How to celebrate Raksha Bandhan)
राखी, पूजा की थाली भगवान को समर्पित करें. फिर, भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करके बैठाएं।इसके बाद भाई को तिलक लगाएं, रक्षासूत्र बांधे और आरती करें । फिर, मिठाई खिलाकर भाई के लिए मंगल कामना करें. लेकिन, राखी बांधते वक्त भाई का सिर खुला ना हो और राखी बंधवाने के बाद माता-पिता का आशीर्वाद लें।