बालों का झड़ना एक ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है। बाल एक बार झड़ना शुरू होते हैं तो फिर रुकने का नाम नहीं लेते। ऐसे में अगर व्यक्ति कुछ ना करे तो कब सिर से बाल आधे हो जाते हैं पता नहीं चलता। इसीलिए समय रहते बालों की सही देखरेख करना जरूरी होता है। यहां जिन पत्तों का जिक्र किया जा रहा है वो ना सिर्फ बालों का झड़ना रोकते हैं बल्कि बालों को बढ़ाने में भी मददगार साबित होते हैं।
ये पत्ते हैं- करी पत्ते । एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर करी पत्ते (Curry Leaves) बालों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। करी पत्ते विटामिन और खनिज के भी अच्छे स्त्रोत होते हैं।
जानिए बालों का झड़ना रोकने के लिए करी पत्ते कैसे इस्तेमाल करते हैं और इन पत्तों के और कौन-कौनसे फायदे बालों को मिलते है –
बालों के लिए करी पत्ते का करे प्रयोग
बाल बढ़ाने और बालों का झड़ना रोकने के लिए करी पत्तों को बालों पर नारियल तेल (Coconut Oil) के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। इसके लिए किसी बर्तन में नारियल का तेल लेकर पकाएं और इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डाल लें। जब पत्ते चटक जाएं और तेल में अच्छे से पक जाएं तो आंच बंद करके तेल को ठंडा करें और छानकर किसी अलग शीशी में निकालकर रख लें। इस तेल को हफ्ते में 1-2 बार सिर पर लगाया जा सकता है। इस तेल से सिर की मसाज करें और कम से कम एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। बालों को जड़ों से बढ़ने में मदद मिलती है।
करी पत्ता से बालो को लाभ
करी पत्ते बालों को कई फायदे देते हैं। इन पत्तों को बालों पर लगाने से बालों को चमक मिलती है, दोमुंहे बालों की दिक्कत दूर हो सकती है, सिर पर इंफेक्शंस का खतरा कम होता है, स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलता है, डैमेज बाल रिपेयर होते हैं, समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत दूर होती है।
करी पत्ता को प्रयोग के तरीके
करी पत्ते को बालो में दो तरीके से प्रयोग कर सकते है –
1. बालों पर करी पत्तों को कई अलग-अलग तरह से लगाया जा सकता है।करी पत्तों को पीसकर इनमें दही मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार बालों पर लगाया जा सकता है। डैंड्रफ दूर करने में खासतौर से इस हेयर मास्क (Hair Mask) का असर दिखता है।
2.मेथी के पत्ते, आंवले का रस और करी पत्ते का पेस्ट एकसाथ मिलाकर बालों पर ग्रोथ पोशन की तरह लगा सकते हैं। इस तरह करी पत्ते बालों पर लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बाल बढ़ना शुरू हो जाते है।