आयुर्वेद में अनेक जड़ी बूटियों के विषय में चर्चा की गई है । आयुर्वेद के अनुसार, शंखपुष्पी एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जो दिमाग को स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनेक तरह की बीमारियों को दूर करने वाली औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। भारत में यह पथरीले मैदानों में बड़ी आसानी से पाई जाती है ।
फायदेमंद है याददाश्त बढ़ाने में.. यदि आप नियम अनुसार शंख पुष्प का सेवन करते हैं तो यह आपकी याददाश्त बढ़ाने में मदद करता है । इससे फोकस भी बढ़ता है ।
अपने तनाव को भी दूर भगाएं.. यदि आप ही शरीर में कहीं कहीं दर्द होता है और आपको तनाव रहता है तो इसका सेवन करने से आपका तनाव दूर होता है यह काफी फायदेमंद होता है आपके तनाव को दूर भगाने के लिए ।
रक्तचाप को भी करें कंट्रोल … अगर आप का रक्तचाप बहुत ही बढ़ गया है या बहुत ही कम हो गया है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, इसका सेवन करने से आपका जो हाइपरटेंशन होता है वह कंट्रोल हो जाता है इसमें भी शंख पुष्प बहुत ही फायदेमंद होता है ।
” आपको बता दें कि आयुर्वेद में शंखपुष्पी का इस्तेमाल मस्तिक से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए किया जाता है”
खून की उल्टी को भी रोके …
शंखपुष्पी खून की उल्टी रोकने के लिए बेहतरीन औषधि है । यदि किसी को खून की उल्टी हो रही है , तो आप 4 चम्मच शंखपुष्पी का रस, 1 चम्मच दूब घास तथा 1 चम्मच गिलोय का रस मिलाकर पिला इससे तत्काल लाभ होगा ।
शुगर के मरीजों के लिए भी है लाभ कारक ..
शंखपुष्पी के सेवन से डायबिटीज के मरीजों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलता है। डायबिटीज को सही करने के लिए शंखपुष्पी का चूर्ण 2-4 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम गाय के दूध के मक्खन के साथ या पानी के साथ लेने से , आपको काफी लाभ होगा।
बवासीर एवं कब्ज में फायदेमंद…
बवासीर के रोगों के लिए शंखपुष्पी बहुत ही लाभकारी औषधि होती है। इसके सेवन से आंतों के अंदर रुका हुआ विष बाहर निकलता है और बवासीर दूर होता है।