आंतों की खराबी ऐसी बीमारी है, जो जंक फूड्स या तली भुनी चीजें खाने से शुरू होती है. जब किसी की आंतें खराब हो जाती हैं तो उसे कुछ भी चीज पचती नहीं है और धीरे-धीरे उसका शरीर मल्टी-ऑर्गन फेलियर का शिकार हो जाता है. इससे चलते कुछ ही दिनों में उसकी मौत तय हो जाती है. आज हम आपको 4 ऐसी पौष्टिक सब्जियों के बारे में बता रहे हैं, जो फाइबर से भरपूर होती हैं. उनके सेवन से न केवल शरीर को फाइबर बल्कि पानी की कमी भी दूर होती है.
टमाटर

टमाटर में पानी भरपूर मात्रा में मिलता है, जिससे हमारी बॉडी गर्मियों में हाइड्रेट रहती है. इसके साथ ही उसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो हमारी पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाता है. इसमें लाइकोपीन नाम का तत्व आंतों की सफाई में मदद करता है. रोजाना टमाटर खाने से कब्ज की समस्या कम होती है और पेट को ठंडक मिलती है.
पालक

पालक को विटामिन का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें भी पानी और फाइबर दोनों मिलते हैं, जिससे आंतों में नमी बनी रहती है और जलन नहीं होती. पेट को ठंडा रखने के लिए पालक का सेवन बढ़िया माना जाता है. सप्ताह में एक-दो बार इसका सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र मजबूत होता है और कब्ज दूर भागती है.
ककड़ी

गर्मियों में ककड़ी खूब बिकती हुई नजर आती है. पानी से भरपूर ककड़ी हमारी आंतों समेत शरीर में हाइड्रेट रखने में मदद करती है. इसमें फाइबर की मात्रा काफी होती है. रोजाना ककड़ी खाने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या दूर होती है. गर्मियों में इसका सेवन शरीर को शांत रखने में मदद करता है.
तोरई

गर्मियों में बिकने वाली तोरई भी एक बेहतरीन सब्जी है. कम कैलोरी वाली यह सब्जी आंतों की सफाई में अहम योगदान करती है. यह खाने में बहुत हल्की होती है और जल्दी पच जाती है. पेट के स्वास्थ्य के लिए तोरई का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है. गर्मियों में इसकी सब्जी खाने से पेट दर्द, गैस एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याएं कोसों दूर रहती