भारत की युवा वेटलिफ्टर हर्षिता शरद गरुण ने हाल ही में इतिहास रच दिया हम आपको बता दें कि हर्षदा ने 2 मई 2022 को यूनान के हीराकलियोन में आयोजित आई डब्ल्यू एंड जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड पदक अपने नाम किया चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय भारोतोलक बन गई है। हर्षदा अभी मात्र 16 साल की बालिका है।
हर्षदा ने महिला 45 किलोग्राम में कुल 153 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता प्रतियोगिता के पहले ही दिन भारत का खाता खोला।
भारतीय महाद्वीप और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच क्लीन एवं जर्क तक कुल वजन में अलग-अलग पदक दिए जाते हैं जबकि ओलंपिक में केवल कुल वजन वर्ग में पदक दिया जाता है जो उन्हें विश्व चैंपियनशिप में इससे पहले साल 2013 में मीराबाई चानू ने कांस्य पदक जबकि पिछले साल अर्चिता शिविर रजत पदक जीता था । हर्षिता के पिता नगर परिषद में है और पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी देखते हैं। उन्होंने भारोत्तोलन के दौरान संघर्ष किया परंतु अपनी बेटी को खाने की पूरी खुराक दी। उसमें कोई कमी ना होने दिया।साल 2021 के एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली हर्षदा की आदर्श मीराबाई चानू है