मांटफ़ोर्ट इंटर कॉलेज महानगर के छात्र मोहम्मद हम्माद ने भारतीय वायु सेवा की पायलट अभिनंदन की बहादुरी से प्रेरित होकर सेवा के जवानों के लिए स्मार्ट पीजों इलेक्ट्रिक कोम्बेट बूट्स का मॉडल बनाया है। पीजों इलेक्ट्रिक तकनीकी में क्रिस्टल पदार्थ जैसे क्वार्ट्ज, सेरेमिक आदि यांत्रिक दबाव के कारण बिजली पैदा करते हैं। जिससे अंदर की बैटरी चार्ज हो जाती है। क्योंकि इन बूट्स में पीजों इलेक्ट्रिक सोल है जो चलाते समय बनने वाले दबाव के कारण अपने आप ही चार्ज होते है।
पीजों इलेक्ट्रिक कॉम्बैट बूट्स का जवानों के लिए फायदा

इस प्रकार के पीजों इलेक्ट्रिक बोर्ड से जवानों और अन्य व्यक्तियों यानी की साधारण जनता को भी के फायदे हो सकते हैं सबसे पहला फायदा यह है कि इन बूट्स में जो सोल प्रयोग किए गए हैं वह सरे में कोटी आज के बने हुए हैं जिसमें दबाव पड़ती है यह चार्ज होने लगते हैं इससे फायदा यह होगा कि जब जवान ऐसे चित्र में पहुंचते हैं जहां पर नेटवर्क प्रॉब्लम होती है या बैटरी चार्ज करने में प्रॉब्लम होती है तो ऐसी जगह पर ही काफी फायदेमंद साबित होंगे।

कई बार जवानों की बैटरी की चिंता करनी पड़ती है परंतु यह शूज प्रयोग करने के बाद इस प्रकार की चिंता संबंधी समस्याएं खत्म हो जाएंगे क्योंकि उनके बूट्स चार्ज होने के बाद वे उससे अपने मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं।
इसमें जीपीएस सिस्टम भी करेगा काम
इसमें अनट्रेसेबल जीपीएस टेक्नोलॉजी भी है जो जवानों की सुरक्षा को बढ़ाती है लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से जवानों को दूर दराज के इलाकों में भी कनेक्टिविटी मिलती रहेगी हम्माद की इस नवाचार के लिए उन्हें नोबेल इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत ब्लाक और जिला स्तर पर भी सम्मानित किया गया है।

