जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पनडुब्बी का नाम सुनकर अक्सर लोगों के मन में युद्ध का ख्याल आ जाता है क्योंकि आज तक उन्होंने सिर्फ ऐसे ही किस्से सुने और देखें हैं परंतु आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी चीज के बारे में जिस में बैठकर आप शादी,पार्टी आदि कर सकते हैं और उस का आनंद ले सकते हैं आइए जानते हैं कि कैसे?
दरअसल एक ऐसी भी पनडुब्बी बनाई गई है जिसका इस्तेमाल पार्टी के लिए हो सकेगा । आपको बता दे कि इस पनडुब्बी को नीदरलैंड की कंपनी यू बोर्ड बोरेक्स ने इसे तैयार किया है । अपनी तरह की अलग पनडुब्बी है जिसका रंग पीला है इसका इस्तेमाल ना सिर्फ शादी , पार्टी बल्कि इंगेजमेंट तथा दूसरे सेलिब्रेशंस के लिए भी हो सकेगा बल्कि इसमें कसीनो और डिनर के लिए भी लोग आ सकेंगे। पनडु्बी बैटरी से ऑपरेट होगी एवम इसमें कई और दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
यहां अंडर वाटर इवेंट्स का प्रयोग लोगों को पसंद आएगा। साथ ही यहां आने जाने वाले लोग क्रूज की तरह पनडुब्बी में भी घूम सकते हैं। जब तक जा बाहर रहेगी उसके छत पर खड़े होकर समुद्र के नजारे का भी लुप्त उठा सकते है।
आइए जाने की कैसी होगी यह पनडुब्बी
- पनडुब्बी में 120 लोग एक साथ रह सकते हैं।
- यह पनडुब्बी 115 फुट लंबी होगी ।
- इस पनडुब्बी में 650 फुट तक गहराई में जा सकते हैं।
- यह एक विशेष प्रकार की है जिसमें 14 बड़ी खिड़कियां लगी होंगी पनडुब्बी के अंदर सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद होंगी जैसे रेस्टोरेंट शादी पार्टी आदि ।
- पनडुब्बी के अंदर का एरिया 1600 वर्ग फुट है।
- 64 लोगों के बैठने का एक रेस्टोरेंट होगा और जिम के साथ-साथ कसीनो की भी सुविधा इसमें दी जाएगी।
पनडुब्बी के अंदर प्राप्त होंगी ये सुविधाएं
- पनडुब्बी के अंदर एक वेडिंग हॉल बनाया जाएगा जहां शादियां भी हो सकेंगे।
- इसके अंदर एक बड़ा सा रेस्टोरेंट होगा जिसमें कई लोग एक साथ पार्टी कर सकते हैं
- पार्टी के दौरान लोग समंदर का नजारा भी देखकर उसका आनंद प्राप्त कर सकते हैं