दुनिया भर के तमाम यूनिवर्सिटी अपने यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देती हैं। जब कोई स्टूडेंट एडमिशन के लिए अप्लाई करता है तो उसी समय उसे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। यह कितनी मिलेगी या नहीं मिलेगी ये पूरी तरह स्टूडेंट के एकेडमिक रिकॉर्ड और एक्स्ट्रा करिकुलर,एक्टिविटीज,अपनी जरूरत और उसको समझा पाने की स्थिति पर निर्भर करता है।
इससे आप विदेशों की टॉप यूनिवर्सिटी में सही तरीके से योजना बना कर ले पढ़ाई कुछ कर सकते हैं।
अमेरिका में कई तरह की स्कॉलरशिप दी जाती है या तो अमेरिकी सरकार देती है या ऑर्गेनाइजेशन अथवा यूनिवर्सिटी। स्कॉलरशिप के बारे में कुछ विदेश की यूनिवर्सिटी एंबेसी से पता किया जा सकता है।जाने कुछ देशों से मिलने वाले स्कॉलरशिप के बारे में….
अमेरिका यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप पाने का तरीका…
1.Fulbright foreign student program
इसके लिए वे छात्र योग्य है जिन्होंने यूजी प्रोग्राम एडमिशन लिया है अगर यह स्कॉलरशिप मिल जाए तो स्टूडेंट को हेल्थ इंश्योरेंस हवाई यात्रा टिकट ट्यूशन फीस और रहने के लिए खर्च में काफी छूट मिल जाती है। यह सबसे मशहूर स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। इसे फुलब्राइट कमीशन या यूएसए एंबेसी के माध्यम से अपने देश से ही अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का पाकर बच्चे आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।
2. United world college International youth scholarship
यदि स्टूडेंट अमेरिका में बैचलर डिग्री की पढ़ाई कर रहा तो कुछ हद तक या फिर पूरी फीस माफ हो सकती है।
PEO International Peace
यह फीमेल स्टूडेंट्स के लिए ग्रैजुएट प्रोग्राम का हिस्सा है।
ब्रिटेन यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप आने का तरीका
Chevening Scholarship
इसे ब्रिटिश हाई कमिशन ब्रिटिश एंबेसी जारी करती है। इसमें 1 साल की कोर्स को पूरा खर्च उठाया जाता है।
Commonwealth scholarship and fellowship
यह स्कॉलरशिप कॉमनवेल्थ देशों के छात्रों के लिए है। हम आपको बता दें कि भारत भी कॉमनवेल्थ देशों का हिस्सा का हिस्सा है।