लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जहां हर स्थान पर कार्यकम हुए , वहाँ राजधानी में भी इसको बेहतरीन ढंग से जगह- जगह आयोजित किया गया। इसी कड़ी में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ही तहसील बख्शी का तालाब में भी वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला दिवस के अवसर पर मातृ शक्तियों को किया गया सम्मानित
आज कार्यक्रम में तहसील स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली श्रीमती मोहिनी, श्रीमती आभा, प्रधान अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेडा व श्रीमती कंचन यादव प्रधान अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय दसौली, श्रीमती शबीना मुराद प्रधान अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर, सुश्री खुशी गौतम छात्रा, व श्रीमती ममता सिंह चैहान सामाजिक कार्यकत्री को शिक्षा के क्षेत्र में, कोविड काल में कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक क्षेत्र में जागरूकता फैलाने हेतु सम्मानित किया गया।
महिला लेखपालों का भी किया गया सम्मान
राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु तीन महिला लेखपालों सुश्री प्रगति पाण्डेय व सुश्री रेशमा रानी व श्रीमती अलका राय को सम्मानित किया गया। कुम्हारी कलां के पट्टेदारों के परिवार की महिला सदस्यों को भी पट्टा वितरण के साथ सम्मानित किया गया। महिलाओं के द्वारा तहसील के विभिन्न ग्रामों में 1000 से अधिक वृक्षारोपण किया गया।
तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ने महिला सहखातेदारों को सौंपी खतौनी
वरासत अभियान के दौरान दर्ज 21 महिला सहखातेदारों को हेल्प डेस्क के माध्यम से खतौनी उपलब्ध कराई गई। उक्त कार्यक्रम में श्री विवेकानन्द मिश्रा तहसीलदार बी0के0टी0, श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी तहसीलदार(न्यायिक), बी0के0टी0, व श्री सुजीत लेखपाल सहित अनेक लेखपाल व राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।