लखनऊ। आज का दिन लखनऊवासियो के लिए नई सौगात लेकर आया। लखनऊ के निवासियों के लिए अब माता कामाख्या के दर्शन करना आसान होगा।
रेलमंत्री (भारत सरकार) अश्विनी वैष्णव ने आज गुरूवार 9 बजकर 50 मिनट पर गोमती नगर रेलवे स्टेशन से गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। गोमती नगर लखनऊ रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 10 जानवर से नियमित रूप से चलेगी।
उद्धघाटन के इस अवसर पर जहां केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। रेलमंत्री ने कहा, “यूपी ने बहुत पीएम दिए, एक बड़ा परिवार है जो यूपी को अपना साम्राज्य समझता था, लेकिन अब डरकर साउथ की ओर भाग गए। उस परिवार ने सिर्फ वोट लिया, दिया कुछ नहीं, और भी लोग हैं वो क्या काम करते थे, सबको पता है। मोदी जी के साथ योगी जी की डबल इंजन सरकार यूपी का विकास कर रही है, आज यूपी में 97 हजार करोड़ की योजनाएं चल रही है”
इसके साथ ही लखनऊ में सर्द मौसम और बारिश के बीच केंद्रीय रेलमंत्री ने गुरुवार को गोमतीनगर में नए कोच ट्रमिनल का शिलान्यास भी किया। साथ ही कानपुर ब्रह्मवर्त मेमू ट्रेन, मैलानी बिछिया ट्रेन से दो विस्ताडोम कोच को भी रवाना किया। इसके साथ ही गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अब यह ट्रेन 10 जनवरी से नियमित रूप से दौड़ेगी। यह स्पेशल ट्रेन सात जनवरी को कामाख्या से शाम 7.30 बजे लखनऊ की ओर चलेगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ राज्यसभा सांसद डॉ बाजपेयी, विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद द्विवेदी लखनऊ उत्तर विधान सभा से सहसंयोजक मानवी द्विवेदी सहित कई विधायक ,भाजपा कार्यकर्ता और जन समूह मौजूद रहा।