यदि आप भी पहली बार लखनऊ घूमने आए हैं और आप घूमने और शॉपिंग करने के शौकीन है तो आप लखनऊ के फेमस शॉपिंग मॉल जा सकते है ,जहां पर आप सस्ते दामों में भी खरीदारी अच्छे से कर सकते हैं।
लखनऊ में आपको कई तरह की नई-नई चीजें मिलेंगी। अगर आप खरीदारी करने हैं तो फिर तो कुछ भी खरीदने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे, लेकिन शर्त है कि आपको बाजार का अच्छे से ज्ञान हो ताकि शॉपिंग के दौरान आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। यहां कई ऐसे बाजार हैं, जहां जाकर आप सस्ती कीमतों पर काफी अच्छी खरीदारी कर सकती हैं, और यहां की कई मशहूर चीजें भी आसानी से प्राप्त कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपको मदद मिलेगी
लखनऊ के फेमस शॉपिंग बाजार
अमीनाबाद बाजार|Aminabad Market
कपड़ों की खरीदारी करने के लिए यह बेहद ही अच्छा बाजार माना जाता है। जहां से आप चिकनकारी कपड़े से लेकर कई तरह के कपड़े खरीद सकते हैं। यहां बच्चों के कपड़े, हाथ से बनी साड़ी, बेडशीट आदि कई चीजें आसानी से मिल जाती है। बाजार में आप कपड़े से लेकर के खाने पीने या घरेलू वस्तु की प्रयोग की भी वस्तु आसानी से खरीद सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको एक ही बाजार में लगभग सभी चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती है। अमीनाबाद की बाजार बृहस्पतिवार के दिन लगती है जो कि लखनऊ की फेमस बाजार है। यह दिन इसलिए खास है क्योंकि इस दिन विशेष तौर पर बाजार लगती है और आपको सस्ते दामों में अच्छी चीज प्राप्त हो सकती हैं।
चौक मार्केट- Chowk Market
लखनऊ में चौक मार्केट सबसे बेस्ट स्ट्रीट शॉपिंग जोन कहा जाता है। जहां से आपको विदेशी सामान खरीदने का मौका भी मिल सकता है। यहां से आप इत्र, खिलौने, लैंपशेड, सूखे मेवे, ताजे फल के साथ-साथ कई हस्तशिल्प भी खरीद सकते हैं। यहां चिकन-कशीदाकारी कपड़े भी मिलते हैं।
स्थान: बड़ा इमामबाड़ा के पास चौक
बाजार खुलने का समय: सुबह 11.00 बजे से रात 10.30 बजे तक
नक्खास बाजार
नक्खास में मिलते ये सामान
साप्ताहिक रविवार का बाजार भी एक आकर्षण है। राजधानी के नक्खास इलाके में हर रविवार को लगने वाला चोर बाजार भी काफी चर्चित है। वस्तुतः ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपको यहाँ नहीं मिलेगा। लगभग 1200 अस्थायी दुकानें पुराने सामान, बिजली के पुर्जे और लगभग हर दैनिक उपयोग की वस्तु बेचती हैं। नक्खास मार्केट अपनी पुरानी दुकानों के अलावा खाने-पीने की जगहों के लिए भी मशहूर है। स्ट्रीट ठेले पर लजीज कबाब, बिरयानी और पान मिलता है। एक जीवंत, शोरगुल वाला स्ट्रीट मार्केट, नक्खास पुरानी एतिहासिक वस्तुओं का एक भंडार है।