भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT )ने 29 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी किया और कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है। डीओपीटी ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही है।
भारतीय विदेश सेवा (आईएफ़एस) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव (प्राइवेट सेक्रेटरी) नियुक्त किया गया है।
जाने कौन है निधि तिवारी…
निधि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर डिप्टी सेक्रेटरी अपनी सेवाएं दे रही थीं। उनकी नियुक्ति सह-अवधि (को-टर्मिनस) के आधार पर की गई है। सह-अवधि का मतलब ऐसे कार्यकाल से है जो प्रधानमंत्री का कार्यकाल समाप्त होने या अगले आदेश तक होता है।
इस पद रहते हुए निधि तिवारी अब पीएम मोदी के रोज़मर्रा के प्रशासनिक कामकाज जैसे- शेड्यूल मैनेज करना, पॉलिसी और एडमिनिस्ट्रेटिव कोऑर्डिनेशन और कम्युनिकेशन आदि को संभालेंगी।