आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले है जिसने बहुत ही कम उम्र में अपनी सारी पढ़ाई पूरी कर ली है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के इंदौर की एक उज्जवल और मेधावी छात्रा तनिष्का सुजीत के बारे में। आइए जानते हैं कि कौन है तनिष्का सुजीत जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलकर कहा कि वे बनना चाहती है सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया..
तनिष्का सुजीत..
तनिष्का सुजीत मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की रहने वाली है उन्होंने 12 वर्ष की उम्र में ही 12वीं कक्षा पास कर ली थी वर्तमान समय में तनिष्का ने 15 वर्ष की है और वे इस समय ग्रेजुएशन कर रही हैं। इसकी बाद तनिष्का अमेरिका जा कर लॉ की पढ़ाई करना चाहती है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात..
मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले तनिष्का सुजीत इन दिनों चर्चा में है। वह सिर्फ कम उम्र में पढ़ाई पूरी करने वाली ही छात्रा नहीं है बल्कि उन्होंने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की पीएम से मुलाकात होने पर उन्होंने वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत का मुख्य न्यायाधीश बनने की इच्छा जताई।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह दी ताकि वे वहां जाकर न्यायाधीशों के मध्य होने वाली चर्चाओं का अनुभव ले सके। जो आगे बढ़ने में उन्हें प्रेरणा देगा।
साइकोलॉजी में कर रही है ग्रेजुएशन
तनिष्का सुजीत वर्तमान में 15 वर्ष की है और इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई कर रही है। जिसके बाद वह कम उम्र में ग्रेजुएट होने वाली छात्रा भी बन जाएंगी।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
तनिष्का सुजीत की मां का नाम अनुभव सुजीत है तनिष्का की मां अनुभव ने कहा कि उनके पति और ससुर की 2020 में कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई थी लेकिन उन्होंने अपनी बेटी के खातिर संघर्ष किया और दुख पर काबू पाया, जिसके कारण वह पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रही है।
उनकी मां का कहना है कि परिवार के दोनों सदस्यों को खो देने के बाद मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। दो-तीन महीनों के बाद मुझे लगा कि मुझे अपनी बेटी की भविष्य के लिए उसकी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और उसके लिए संघर्ष करना चाहिए।