सार
सेना में ब्रिगेडियर उसके ऊपर के रैंक के अधिकारी अब आपको एक जैसी वर्दी में नजर आ सकते हैं सेना ने फैसला किया है कि 1 अगस्त से ब्रिगेडियर और उसके ऊपर रैंक के अधिकारियों की वर्दी एक जैसे होगी।
विस्तार
भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अब हाल ही में सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि सेना में ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारी अब आपको एक जैसी वर्दी में नजर आएंगे।
हम आपको बता दे कि इन अधिकारियों के तहत वरिष्ठ अधिकारियों की टोपी,कंधे पर बैच, बेल्ट और जूते का मानकीकरण किया जाएगा। भारतीय सेना ने रेजिमेंट की सीमाओं से परे जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी अपनाने का फैसला किया है, जिससे भारतीय सेना की निष्पक्ष और न्याय संगत संगठन होने की छवि को और बेहतर बनाया जा सके। यह नियम 1 अगस्त 2023 से लागू होगा।
- ब्रिगेडियर और ऊपर के अधिकारी भी हैं जो पहले से ही यूनिट बटालियन ओं की कमान संभाल चुके हैं।
- अधिकारियों की टोपी, बेल्ट और जूतों का मानकीकरण होना तय है।