तमिलनाडु में कन्याकुमारी के समंदर में देश का पहला कांच का पुल बनाया गया है। सीएम एमके स्टालिन ने को इस कांच के पुल का उद्घाटन किया। यह पुल दो प्राचीन चीजों को जोड़ने का काम करेगा। इस कांच के पुल का इस्तेमाल कर के लोग अब विवेकानंद स्मारक से तिरुवल्लुवर प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं। अब स्मारक से प्रतिमा तक जाने के लिए लोगों को किसी तरह की बोट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जाने कहां से कहां तक होगा पल का निर्माण
कन्याकुमारी में समंदर के ऊपर देश का पहला कांच का पुल बनाया गया है। यह पुल 77 मीटर लंबा है और 10 मीटर चौड़ा है जोकि विवेकानंद स्मारक और तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ता है और अब बिना बोट के लोग स्मारक से प्रतिमा तक जा सकते हैं। इस पुल के निर्माण में कुल 37 करोड रुपए की लागत आई है।
यह ब्रिज 10 मीटर चौड़ा है और 77 मीटर लंबा है साथ ही इस ब्रिज पर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
यह पहल कन्याकुमारी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बनाने की एक कोशिश भी है।
सुरक्षा की दृष्टि के किए गए पुख़्ता इंतजाम
समंदर के ऊपर बनाए गए इस कांच के ब्रिज को बहुत अलग तरह से डिजाइन किया गया है। इसको तैयार करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है । ग्लास ब्रिज को तेज समुद्री हवाओं सहित नाजुक और खतरनाक समुद्री परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि यह किसी प्रकार खतरा पैदा ना करें और किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इन सब चीजों के साथ इस पुल पर लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है।