संविधान के तहत भारतीय गणराज्यका सर्वोच्च न्यायालय है। भारत का सर्वोच्च न्यायालय भारत का सर्वोच्च न्यायिक निकाय है और यह सबसे वरिष्ठ संवैधानिक न्यायालय है, और इसके पास अनुच्छेद 137 के अनुसार न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति है। भारत के मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय का प्रमुख और मुख्य न्यायाधीश होता है, जिसमें अधिकतम 34 न्यायाधीश होते हैं और इसके पास मूल, अपीलीय और सलाहकार क्षेत्राधिकार के रूप में व्यापक शक्तियाँ होती हैं। उच्चतम न्यायालय भारत का एक संघीय न्यायालय है जिसकी स्थापना रेगुलेटिंग एक्ट 1773 के तहत की गई थी तथा इसमें भारत शासन अधिनियम 1935 से भी कुछ प्रावधानों को जोड़ा गया है।
आइए जानते हैं भारत के उच्चतम न्यायालय की गठन एवं शक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण अनुच्छेद
- अनुच्छेद 124:- उच्चतम न्यायालय का गठन
- अनुच्छेद 125 :- न्यायाधीशों का वेतन
- अनुच्छेद 126 :- कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति
- अनुच्छेद 127 :- तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति
- अनुच्छेद 128 :- सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति
- अनुच्छेद 129 :- उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना
- अनुच्छेद 130 :- उच्चतम न्यायालय का स्थान
- अनुच्छेद 131 :- उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता
- अनुच्छेद 136 :-अधिकारिता में वृद्धि
- अनुच्छेद 137 :- निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन
- अनुच्छेद 143 :- उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति
- अनुच्छेद144 :-सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय की सहायता
यह भी पढ़ें :- क्या आप जानते हैं भारत के उच्चतम न्यायालय के बारे में?