हिंदू सनातन धर्म में तुलसी माता की पूजा हर घर में की जाती है। तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना जाता है और यह भी कहा जाता है कि शालिग्राम भगवान अथवा ठाकुर जी को भोग लगाते समय तुलसी दल को अवश्य डालना चाहिए क्योंकि इसके बिना भगवान भोग स्वीकार नहीं करते हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे तुलसी की सूखी लकड़ी अथवा जड़ का प्रयोग किया जाए जिसका प्रयोग करने से घर में खुशहाली आएगी।
मां लक्ष्मी का वास
माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए जिसके घर में तुलसी मां की पूजा की जाती है जल चढ़ाया जाता है अथवा तो दीपक जलाया जाता है। उस पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है उसके घर में संपन्नता आती है। उसका घर सदैव खुशियों से भरा रहता है।
तुलसी की जड़ की माला बनाकर घर में टांगने से घर में होने वाले कलह-क्लेश दूर होते हैं और सुख शांति का वास होता है। अगर आपके घर में नकारात्म ऊर्जा है तो इसे दूर करने के लिए भी आप तुलसी की जड़ की माला बनाकर घर या फिर घर के मंदिर में इसे रखें। इससे निगेटिव एनर्जी दूर होती है।
तुलसी की जड़ से करे ये उपाय होगा लाभ..
यदि आपके घर में भी आर्थिक तंगी चल रही है और पैसे से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो इसके लिए सबसे बेहतर उपाय यह है कि तुलसी माता की पूजा करने के साथ ही सूखी हुई लकड़ी में रूई की बत्ती लपेटकर यदि उससे मां लक्ष्मी वा भगवान नारायण की आरती की जाए तो मां लक्ष्मी खुश होती है एवं भगवान नारायण की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
काम में सफलता पाने के लिए तुलसी की जड़ से करें ये पूजन..
यदि आप दिनरात मेहनत करते हैं उसके बावजूद आपको अपने कार्य में सफलता नहीं मिल रही है। आप विद्यार्थी हैं अथवा कोई रोजगार कर रहे हैं और उसमें मेहनत करते हुए परेशान हो गए हैं। परंतु आशा की कोई किरण नहीं दिख रही है ,तो उसके लिए एक अचूक उपाय क्या है कि यदि आप तुलसी की जड़ को गंगाजल में धो ले और उसके बाद उसको पीले कपड़े में लपेटकर अपने पास रखें । भगवान नारायण की कृपा से इससे आपका सौभाग्य जगेगा एवं सफलता के रास्ते खुल जायेंगे। आपको आपके कार्य में सफलता मिलने लगेगी।
धन लाभ के उपाय
यदि किसी के घर में आर्थिक तंगी है और पैसा कमाने के बावजूद हाथ में नहीं रख रहा है तो इसके लिए एक सही उपाय यह है कि यदि तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में रखकर पहन लिया जाए तो उससे आपका ग्रह चंद्रमा प्रबल होगा एवं आपकी तरक्की के मार्ग खुल जाएंगे एवं धन आने लगेगा। इससे भगवान के विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी।
नकारात्मक ऊर्जा होती है दूर
यदि घर में अधिक नकारात्मक ऊर्जा है और हर दिन घर में लड़ाई झगड़ा आदि होते रहते हैं तो उसके लिए एक उपाय यह है कि यदि तुलसी की जड़ की माला बनाकर में मुख्य द्वार पर टांग दिया जाए अथवा घर के मंदिर में रख दिया जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है एवं भगवान की कृपा से सुख समृद्धि व संपन्नता आती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ यदि तुलसी की जड़ की माला बनाकर गले में पहनी जाए तो उससे व्यक्ति तनाव मुक्त होता है।