इस वर्ष देश में नए इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार रिटायर होने वाले हैं जिनकी जगह ने चुनाव आयुक्त लेंगे। हम आपको बता दे की 19 फरवरी को देश को नया चीफ इलेक्शन कमिश्नर मिलेगा। राजीव कुमार देश के 25वें इलेक्शन कमिश्नर थे जबकि 26वीं इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार होंगे। राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो जाएंगे।
कौन है ज्ञानेश कुमार?

ज्ञानेश कुमार वर्तमान में भारत के उप चुनाव आयुक्त हैं जो कि भारत के 26 में चुनाव आयुक्त बनेंगे। ज्ञानेश कुमार और इलेक्शन कमिश्नर सुखवीर सुखवीर सिंह सिद्धू दोनों ही 1988 बैच के रिटायर्ड आईएएस हालांकि उनमें केरल कैडर के ज्ञानेश कुमार सीनियर है दोनों के नाम पर 14 मार्च 2024 को फैसला हुआ था। इस समय ये दोनों ही भारत के उप चुनाव आयुक्त हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत के अगले चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार होंगे जबकि वर्तमान में 25वे इलेक्शन की के कमिश्नर राजीव कुमार हैं।

कौन करता है नियुक्ति ?
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति को यह अधिकार है कि वह केंद्रीय कानून मंत्री और दो केंद्रीय सचिव वाली समिति की ओर से प्रस्तावित पांच नाम में से एक को चीफ इलेक्शन कमिश्नर को चुने।