जापान के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला लकड़ी से बना सैटेलाइट बनाया है जिसे अमेरिकी रॉकेट से लांच किया जाएगा। हम आपको बता दे कि क्योटो यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियर ने इसे बनाया है। इसका नाम लिग्रोसेट रखा गया है।
क्या है लेग्रोसेट सैटेलाइट?
लेग्रोसेट सैटेलाइट जापान के द्वारा बनाया गया है यह सैटेलाइट पूर्ण रूप से लकड़ी से बनाया गया है इसको बनाने का श्रेय क्योटो के इंजीनियर को जाता है। यह मंगोलिया की लकड़ी से बना है जो आसानी से टूटती नहीं है।
लेग्रोसेट सैटेलाइट बनाने का उद्देश्य
स्पेस में कई देशों की सेटेलाइट से यह एक समय के बाद खुद नष्ट हो जाती हैं इनके टुकड़े अंतरिक्ष में ही मॅडराते रहते हैं। कुछ दूसरे टुकड़े धरती पर गिर जाते हैं। इस कचरे से बचने और अंतरिक्ष में स्पेस पॉल्यूशन को कम करने के लिए जापान के वैज्ञानिकों ने लकड़ी के सेटेलाइट का निर्माण किया है।
लैब में जापानी वैज्ञानिकों ने स्पेस जैसा माहौल बना दिया साथ ही लकड़ी से बने सैटेलाइट का भी परीक्षण किया किया यह जांच की कि यह अंतरिक्ष के वातावरण को सहन करने में सक्षम है या नहीं।
यह प्रशिक्षण पूर्ण रूप से सफल रहा हैं।यही कारण है कि जापान इसे जल्द ही लॉन्च कर देगा। यूनिवर्सिटी की इंजीनियर ने बताया है कि जब लकड़ी क्लाइमेट के अनुकूल हैं या नहीं इसे ध्यान में रखते हुए ही लकड़ी के सैटेलाइट को बनाया गया हैं।
अब बचेगी सिर्फ राख
एक्सपर्ट्स का कहना है की लकड़ी का सेटेलाइट जब अपना काम पूरा करके धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा तो जलकर राख हो जाएगा इस कचरा नहीं होगा। कुछ रिसर्च में बताया गया है कि दूसरे सेटेलाइट के जलने से जो एल्युमिना वायुमंडल में पहुंचते हैं, उनसे ओजोन लेयर भी कमजोर हो जाती है। ओजोन लेयर सूर्य की खतरनाक अल्ट्रा व्हाइट करने से पृथ्वी की सुरक्षा प्रदान करती है और यह लेग्रोसेट सैटेलाइट अंतरिक्ष में कचरा फैलने से रोकेगा।