धर्म षट्तिला एकादशी आज ,25 जनवरी 2025… जाने क्या है पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…By Archana DwivediJanuary 25, 2025 एक महीने में दो पक्ष होने के कारण दो एकादशी होती हैं, एक शुक्ल पक्ष मे तथा दूसरी कृष्ण पक्ष मे। इस प्रकार वर्ष मे कम से कम 24 एकादशी हो सकती हैं, परन्तु अधिक मास की स्थति मे यह संख्या 26 भी हो सकती है।