उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय विकास उत्सव की शुरुआत कर दी है। सरकारी उपलब्धियो के तहत उत्तर प्रदेश बहुत सारी योजनाओं में प्रथम नंबर पर रहा। योगी आदित्यनाथ ने यह बात बीजेपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को गोरखपुर में तीन दिवसीय विकास कार्यक्रम में यह बात कही।
हम आपको बता दे कि वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था मगर पिछले 8 दशक में बीजेपी सरकार के आने के बाद यूपी सरकार ने कई योजनाओं में अग्रणी भूमिका निभाई और उपलब्धि हासिल की जिसकी वजह से आज उत्तर प्रदेश कई योजनाओं में अग्रणी राज्य के रूप में जाना जाता है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के आने के बाद कानून व्यवस्था में भी काफी सुधार हुआ मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के पूरे प्रयास किए गए जिसकी वजह से महिलाओं का डर अब समाप्त हो चुका है वह स्वतंत्रता पूरा घर से निकल सकती हैं और अब और अपने सभी कार्य कर सकती हैं इसके अलावा और भी कई योजनाएं हैं जिसमें उत्तर प्रदेश ने अहम भूमिका अदा की और उपलब्धि हासिल की।
आदित्यनाथ आज ही के दिन यूपी के सीएम बने थे. वे गोरक्ष पीठ के महंत भी हैं। राज्य में 14 साल के बनवास के बाद साल 2017 में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी। राज्य के मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने कई बड़े एक्शन भी लिए जिनके चलते उनकी काफी तारीफ हुई ।