बेसिक शिक्षा निदेशालय ने सभी BSA को बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाता आधार से लिंक करवाने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के अनुसार यूनिफॉर्म ,स्वेटर ,स्कूल ,बैग, जूता, मोजा और स्टेशनरी के लिए धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। धनराशि भेजने के लिए खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है।
पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि
शैक्षिक सत्र 2024 25 में दशमोत्तर कक्षाओं की पिछड़ा वर्ग ( अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए 30 जनवरी तक आवेदन किया जा सकते हैं। यह आवेदन की अंतिम तिथि है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पूरी तरीके से ऑनलाइन है।
आवेदन करने के लिए 30 जनवरी तक https://scholarship.up.gov.in इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस योजना की समय-सारिणी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है। 20 जनवरी, 2025 तक मास्टर डाटा को सत्यापित कर लॉक किया जाएगा। इसके बाद, 22 जनवरी, 2025 तक विश्वविद्यालय और एफिलिएटिंग एजेंसी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा। 25 जनवरी, 2025 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर पर मास्टर डाटा और फीस की जांच पूरी की जाएगी।
इसके अलावा विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद निदेशालय स्तर से छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति 25 फरवरी 2025 जारी कर दी जाएगी।